ब्रेकिंग न्यूज: 24 घंटे के अन्दर महोबा रोड गोलीकांड हत्या के तीन आरोपियों को किया गिरफ्तार
पुरानी बुराई के कारण गोली मारकर हत्या की घटना का दिया था अंजाम

छतरपुर। कोतवाली पुलिस ने 24 घंटे के अन्दर महोबा रोड गोली कांड हत्या के तीन आरोपियों को किया गिरफ्तार, पुरानी बुराई के कारण गोली मारकर हत्या की घटना का दिया था अंजाम दिनांक 25 मार्च को पुलिस कंट्रोल रूम में कोतवाली थाना क्षेत्र अंतर्गत महोबा रोड में गोली चलने की सूचना प्राप्त हुई थी, सूचना प्राप्त होते ही वरिष्ठ पुलिस अधिकारी थाना कोतवाली, थाना ओरछा रोड एवं संबंधित पुलिस टीम घटनास्थल पर पहुंचे, घायल व्यक्ति को जिला अस्पताल पहुंचाया गया। चिकित्सकों द्वारा मृत घोषित कर दिया गया।
घटनास्थल का बारीकी से भौतिक निरीक्षण करते हुए थाना कोतवाली पुलिस टीम, एफएसएल टीम, डॉग स्क्वाड, आईटी सेल द्वारा साक्ष्य एकत्रित किए गए। साथ ही घटनास्थल एवं शहर के मुख्य चौराहा मार्गो इत्यादि के सीसीटीवी फुटेज खंगाले गए। साथ ही छतरपुर जिले के समस्त थाना क्षेत्र अंतर्गत बारीकी से चेकिंग एवं नाकेबंदी कर दी गई थी। एकत्रित साक्ष्य, सक्षियो के कथनों, एवं फरियादी के कथनों तथा चिकित्सीय रिपोर्ट के आधार पर मृतक हरिओम शुक्ला की हत्या करने वाले 4 आरोपियों- अभिषेक सिंह परिहार, आकाश यादव उर्फ आकाश दऊवा, अवधेश प्रताप सिंह उर्फ रासु राजा एवं शिवम सोनी उर्फ शुभम के विरुद्ध हत्या का अपराध पंजीबद्ध कर विवेचना एवं आरोपियों की तलाश प्रारंभ कर दी गई।
पुलिस अधीक्षक छतरपुर श्री अगम जैन द्वारा विशेष टीम गठित कर घटना समय से ही निरंतर अपराध की समीक्षा निरंतर की जा रही थी। अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक श्री विक्रम सिंह एवं नगर पुलिस अधीक्षक छतरपुर श्री अमन मिश्रा के नेतृत्व में गठित पुलिस टीम द्वारा हत्या के आरोपियों की हर संभावित एवं संबंधित स्थान में तलाश पता राशि की जा रही थी।
एकत्रित तकनीकी साक्ष्य एवं सक्रिय मुख्य तंत्र से प्राप्त सूचना के अनुसार आरोपियों के देरी रोड में जाने की सूचना मिली। गठित पुलिस टीम द्वारा मार्ग की चारों तरफ से घेराबंदी कर ली गई एवं एक सफेद कार में जाते हुए तीन संदिग्धों को महर्षि विद्या मन्दिर के पास रोका गया। हत्या के तीन मुख्य आरोपी 1. आकाश यादव उर्फ आकाश दऊवा निवासी सिंचाई कॉलोनी, 2.अवधेश प्रताप सिंह उर्फ रासु राजा निवासी चैतगिरी कॉलोनी एवं 3. शिवम सोनी उर्फ शुभम उम्र 28 वर्ष निवासी फौलादी कलम एक ऑटो से देरी रोड से भागने की फिराक में जा रहे थे। तीनों आरोपियों को अभिरक्षा में लेकर पूछताछ की गई जिनके द्वारा जुर्म स्वीकारते हुवे हत्या की वजह पुरानी रंजिश बताया गया।
आरोपियों से जप्त सामग्री-
तीनों आरोपियों से मेमोरेंडम में आकाश यादव के पास से घटना में प्रयुक्त .32 बोर का अवैध पिस्टल, दो जिंदा कारतूस, एक मोबाईल फोन, एक ऑल्टो 800 कार रासू राजा के पास से एक 315 बोर का देसी कट्टा जिसके चेंबर में एक खाली खोखा कारतूस, 3 अदद मोबाईल फोन जप्त किया गया। आरोपी शिवम सोनी के पास से 2 अदद मोबाईल फोन जप्त किये गये। दौरान विवेचना संदेहियों को अभिरक्षा में लेकर पूछताछ एवं मुख्य आरोपी अभिषेक सिंह परिहार की तलाश जारी है। विवेचना कार्यवाही है।
उक्त महत्वपूर्ण कार्यवाही में थाना प्रभारी कोतवाली निरीक्षक अरविंद कुजूर, थाना प्रभारी सिविल लाइन निरीक्षक वाल्मीकि चौबे, थाना प्रभारी नौगांव सतीश सिंह, उप निरीक्षक राम सिया चौधरी, उप निरीक्षक नंदकिशोर सोलंकी, उप निरीक्षक ओम शंकर सिंह, उप निरीक्षक राहुल शर्मा, उप निरीक्षक क्रिस्टोफर टोप्पो, प्रधान आरक्षक राजेश पाठक, प्रधान आरक्षक राजेश अहिरवार, प्रधान आरक्षक अरविंद कुशवाहा, आरक्षक विकास खरे आरक्षक कपिंद्र घोष, एफएसएल टीम प्रधान आरक्षक मलखान सिंह, साइबर सेल से संदीप तोमर एवं आईटी सेल राहुल भदौरिया की महत्वपूर्ण भूमिका रही।











