बाबा ओंकारेश्वर को रंग–गुलाल लगाकर मनी रंगपंचमी, दर्शन के लिए उमड़ी श्रद्धालुओं की भीड़

मध्यप्रदेश। देशभर ने जहां एक ओर शनिवार को होली के बाद मनाये जाने वाले रंगों के पर्व रंग पंचमी की धूम है तो वहीं मध्यप्रदेश के खंडवा जिले की धार्मिक तीर्थ नगरी ओंकारेश्वर में भी इसको लेकर अलग ही उत्साह देखने को मिल रहा है। यहां ओम आकार के बने ओंकार पर्वत पर विराजमान भगवान ओंकारेश्वर को रंग–गुलाल लगाकर रंग पंचमी मनाई गई।
पुलिस जवान की तैनाती-
रंग पंचमी के इस अवसर पर ओंकारेश्वर मंदिर के पूरे गर्भ गृह में विशेष सजावट की गई तथा मंदिर परिसर में भी रंगीन फूलों से विशेष साज–सज्जा की गई है। वहीं शनिवार को रंग पंचमी होने के चलते ओंकारेश्वर में दर्शन करने जुटे श्रद्धालुओं की भी भारी भीड़ है। बड़ी संख्या में शिवभक्त दर्शन करने यहां पहुंच रहे है, ऐसे में पुलिस व्यवस्था भी पुख्ता है। अलग–अलग प्वाइंट पर पुलिस जवान तैनात हैं और मंदिर के भीतर लगे सीसीटीवी कैमरों के जरिए निगरानी की जा रही है।