मध्यप्रदेशछतरपुरसागर संभाग

हरिओम शुक्ला गोलीकांड के 7 आरोपी, अवैध हथियार विक्रेता अजय उर्फ दीपू विश्वकर्मा सहित कोतवाली पुलिस ने किया गिरफ्तार

अवैध हथियार विक्रेता दीपू विश्वकर्मा से एक अधबनी पिस्टल व कट्टा बनाने की फैक्ट्री का सामान सहित 26 प्रकार की मशीन की गई जप्त

मध्यप्रदेश। छतरपुर जिला मुख्यालय पर दिनांक 25 मार्च को पुलिस कंट्रोल रूम में कोतवाली थाना क्षेत्र अंतर्गत महोबा रोड में गोली चलने की सूचना प्राप्त हुई थी, सूचना प्राप्त होते ही वरिष्ठ पुलिस अधिकारी एवं पुलिस टीम घटनास्थल पर पहुंचे, घायल व्यक्ति को जिला अस्पताल पहुंचाया गया। चिकित्सकों द्वारा मृत घोषित कर दिया गया।

घटनास्थल का बारीकी से भौतिक निरीक्षण करते हुए एकत्रित साक्ष्य, सक्षियो के कथनों, एवं फरियादी के कथनों तथा चिकित्सीय रिपोर्ट के आधार पर मृतक हरिओम शुक्ला की हत्या करने वाले 4 आरोपियों- अभिषेक सिंह परिहार, आकाश यादव उर्फ आकाश दऊवा, अवधेश प्रताप सिंह उर्फ रासु राजा एवं शिवम सोनी उर्फ शुभम के विरुद्ध हत्या का अपराध पंजीबद्ध कर विवेचना एवं आरोपियों की तलाश प्रारंभ कर दी गई। दिनांक 27.03.2024 को आकाश यादव उर्फ आकाश दऊवा, अवधेश प्रताप सिंह उर्फ रासु राजा एवं शिवम सोनी उर्फ शुभम को गिरफ्तार कर घटना मे प्रयुक्त हथियार, संसाधन इत्यादि जप्त कर जेल भेजा गया था।

उपपुलिस महानिरीक्षक छतरपुर रेंज ललित शाक्यवार , पुलिस अधीक्षक छतरपुर अगम जैन के निर्देशन एवं अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक विक्रम सिंह एवं नगर पुलिस अधीक्षक छतरपुर श्री अमन मिश्रा के नेतृत्व में गठित पुलिस टीम द्वारा हत्या के अन्य संबन्धित आरोपियों की हर संभावित एवं संबंधित स्थान में तलाश पतारशि एवं संदेहियों से पूंछताछ की जा रही थी।

एकत्रित भौतिक एवं तकनीकी साक्ष्यों एवं संदेहियों से प्राप्त जानकारी के आधार पर हत्या की घटना में संबंधित 07 संदेही
1.अजय उर्फ दीपू विश्वकर्मा निवासी गहरवार,
2.सुमित कुशवाहा पठापुर रोड,
3.आकाश शर्मा उर्फ अक्कन पठापुर रोड,
4.अजय राजपूत देरी रोड,
5.अजय राय ग्राम देरी,
6.मोनू विश्वकर्मा मऊ दरवाजा एवं
7.विश्वनाथ प्रताप सिंह बुंदेला ग्राम सरकर जागीर जिला टीकमगढ़ को पुलिस अभिरक्षा में लिया गया। अभियुक्तों से पूछताछ पर जानकारी प्राप्त हुई कि अवैध हथियार विक्रय करने वाला आरोपी अजय उर्फ दीपू विश्वकर्मा है। उक्त सभी आरोपियों की हत्या के अपराध में संलिप्तता पाई गई, किया गया कृत्य स्वीकार किया गया। शेष आरोपी अभिषेक सिंह की तलाश एवं विवेचना कार्यवाही जारी है।

जप्त सामग्री-
अजय उर्फ दीपू विश्वकर्माः- एक अधबनी पिस्टल व कट्टा बनाने की फैक्ट्री का सामान एवं मशीनें 26 प्रकार की। आरोपी मोनू विश्वकर्मा से: एक स्कार्पियों वाहन नंबर-एम.एच.-01 / पी.ए.-4603, आरोपी अजय राय सेः एक चार पहिया वैन्यू गाड़ी नंबर-एम.पी.-16/सी.बी.-7806, आरोपी अजय राजपूत से- मोबाईल, आरोपी सुमित कुशवाहा से पैशन प्रो मोटर साइकिल आरोपी विश्वनाथ प्रताप सिंह से एक स्कूटी।

उक्त कार्यवाही में थाना कोतवाली प्रभारी निरीक्षक अरविंद कुजूर, थाना प्रभारी सिविल लाइन निरीक्षक वाल्मीकि चौबे, थाना प्रभारी नौगांव निरीक्षक सतीश सिंह, थाना प्रभारी ईसानगर किशोर पटेल, चौकी प्रभारी गर्रौली उप निरीक्षक नेहा गुर्जर एवं गठित पुलिस टीम साइबर टीम की महत्वपूर्ण भूमिका रही।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button