घर में घुसकर मारपीट करने वाले मुख्य आरोपी मंत्रा शर्मा सहित 8 आरोपियों के विरुद्ध की गई सख्त वैधानिक कार्यवाही
घटना में प्रयुक्त महिंद्रा मेजर चार पहिया वाहन, व डंडे किये जप्त, विगत वर्ष होली में हुवे विवाद के कारण द्वेष भावना के चलते की थी मारपीट

मध्यप्रदेश। इंद्रप्रस्थ कॉलोनी सागर रोड छतरपुर घर में घुसकर मारपीट करने वाले मुख्य आरोपी मंत्रा शर्मा सहित 8 आरोपियों के विरुद्ध की गई सख्त वैधानिक कार्यवाही। घटना में प्रयुक्त महिंद्रा मेजर चार पहिया वाहन, व डंडे किये जप्त।विगत वर्ष होली में हुवे विवाद के कारण द्वेष भावना के चलते की थी मारपीट। दिनांक 25 मार्च 2024 को शाम थाना सिविल लाइन में इंद्रप्रस्थ कॉलोनी सागर रोड छतरपुर में मारपीट संबंधी सूचना प्राप्त हुई।
अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक विक्रम सिंह एवं नगर पुलिस अधीक्षक अमन मिश्रा के मार्गदर्शन में थाना प्रभारी सिविल लाइन वाल्मीकि चौबे के नेतृत्व में गठित पुलिस टीम द्वारा घटनास्थल एवं शहर के मार्गो एवं चौराहों से एकत्रित सीसीटीवी फुटेज के माध्यम से आरोपियों की हर संभावित एवं संबंधित स्थान में पतारशि की गई।
एकत्रित साक्ष्यों एवं मुखबिर की सूचना के आधार पर दिनांक 28 मार्च 2024 को तीन संदेहियो शिवम सिंह, मयंक प्रताप सिंह, अंकित दीक्षित निवासी ग्राम बगौता को अभिरक्षा में लेकर पूछताछ की गई। जिन्होंने जुर्म करना स्वीकार किया। अभियुक्त शिवम सिंह निवासी बगौता के पास से घटना में प्रयुक्त चार पहिया वाहन पीले रंग का महिंद्रा मेजर डी आई 500 एवं एक डंडा जप्त किया गया। तीनों आरोपियों के विरुद्ध वैधानिक कार्यवाही की गई।
साथ ही आज दिनांक 30 मार्च 2024 को घटना का मुख्य आरोपी मंत्रा शर्मा उम्र 21 वर्ष निवासी चौबे कॉलोनी एवं सह आरोपी मनोज तिवारी उम्र 35 वर्ष देरी तिराहा, आरोपी गौतम विश्वकर्मा उम्र 30 वर्ष निवासी ग्राम बगौता, आरोपी दीपेंद्र कुशवाहा उम्र 24 वर्ष ग्राम ललौनी, आरोपी देवेंद्र सिंह उर्फ कक्का उम्र 50 साल निवासी ग्राम बगौता को डेरी रोड छतरपुर से अभिरक्षा में लिया गया। अभियुक्तों से पूछताछ पर बताया गया की मुख्य आरोपी मंत्रा शर्मा का पिछले वर्ष होली में इंद्रप्रस्थ कॉलोनी के व्यक्ति से विवाद हुआ था। द्वेष भावना के चलते इस वर्ष होली में मारपीट की है। उक्त सभी अभियुक्तों के विरुद्ध वैधानिक कार्यवाही की गई।
उक्त कार्यवाही में थाना प्रभारी निरीक्षक वाल्मीकि चौबे, उपनिरीक्षक शैलेंद्र चौरसिया एवं थाना सिविल लाइन पुलिस टीम की महत्वपूर्ण भूमिका रही।