एकता स्टोन क्रशर में चोरी की घटना का 48 घंटे के अंदर किया खुलासा
ऑपरेटर सहित तीन चोरों को गिरफ्तार कर चोरी हुए 160 लीटर डीजल, चार बैटरी एवं घटना में प्रयुक्त ट्रैक्टर ट्रॉली किया बरामद

मध्यप्रदेश। छतरपुर जिले के थाना प्रकाश बम्होरी पुलिस ने दिनांक 30 मार्च 2024 की रात्रि फरियादी दीपेंद्र सिंह उम्र 41 वर्ष निवासी ग्राम ज्योराहा ने थाना प्रकाश बमोरी में सूचना दी की उसकी एकता स्टोन एंड क्रशर प्लांट से पोकलैंड मशीनों की बैटरी एवं डीजल चोरी हो गया है। थाना प्रकाश बमोरी में चोरी का अपराध धारा 379 भारतीय दंड विधान के तहत पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया।
पुलिस अधीक्षक छतरपुर अगम जैन के निर्देशन में अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक विक्रम सिंह एवं एसडीओपी लवकुश नगर नवीन दुबे के मार्गदर्शन में थाना प्रकाश बमोरी पुलिस टीम ने घटनास्थल क्रशर प्लांट का भौतिक निरीक्षण किया। साथ ही मार्गो के सीसीटीवी फुटेज चेक किए गए। एकत्रित साक्ष्य एवं मुखबीर तंत्र की सूचना पर संदेही क्रशर के ही एक ऑपरेटर राजीव यादव निवासी ग्राम चमरौवा को अभिरक्षा में लेकर पूछताछ की गई। ऑपरेटर घटना के बाद से क्रेशर से फरार था।
संदेही राजीव यादव ने चोरी की घटना अपने दो साथियों के साथ मिलकर करना स्वीकार किया एवं चोरी का माल ट्रैक्टर ट्राली में रखकर ले जाना स्वीकार किया गया।
चोरी के मुख्य आरोपी राजीव यादव के साथ उसके दोनों सह आरोपियों विजय अहिरवार निवासी बदौरा कला एवं चिंटू तिवारी निवासी ग्राम दुदुलुआ हाल ग्राम घटहरी को भी गिरफ्तार कर पूछताछ की गई। चोरी का सामान ले जाने में आरोपी विजय अहिरवार के ट्रैक्टर ट्राली का उपयोग किया गया था।
आरोपियों के पास से एकता क्रेशर प्लांट से चोरी किया गया सामान 160 लीटर डीजल ड्रम सहित, 4 अदद 12 वोल्ट की पोकलैंड मशीन की बैटरियां मशरू का कुल कीमती करीबन 45000 रुपए बरामद किया गया। साथी चोरी के घटना में प्रयुक्त ट्रैक्टर ट्राली कीमती 4,60,000 रुपए भी जप्त कर कब्जे पुलिस लिया गया।
चोरी की घटना के तीनों अभियुक्तों राजीव यादव उम्र 24 वर्ष निवासी ग्राम चमरौवा जिला ललितपुर उत्तर प्रदेश, विजय अहिरवार उम्र 30 वर्ष निवासी ग्राम बदौरा कला थाना प्रकाश बम्होरी, एवं आरोपी चिंटू तिवारी उम्र 24 वर्ष ग्राम दुदुलवा जिला गरवा – झारखंड हाल ग्राम घटहरी को गिरफ्तार कर न्यायालय पेशकर जेल दाखिल किया गया।
चोरी की इस घटना के शीघ्र खुलासे में थाना प्रभारी प्रकाश बम्होरी उप निरीक्षक सत्येंद्र यादव, सहायक उप निरीक्षक राम प्रसाद प्रधान आरक्षक सुनील अरजरिया, हल्के प्रसाद एवं आरक्षक पवन, अमर, हरपाल, दीपक, राहुल यादव एवं हरिशरण की मुख्य भूमिका रही।