छतरपुर पुलिस के नशा विरुद्ध अभियान के तहत थाना नौगांव पुलिस की कार्यवाही
नौगांव पुलिस ने दो प्रथक प्रथक स्थान में छापेमारी कर 14 पेटी, 123 लीटर अवैध शराब की जप्त

मध्यप्रदेश। पुलिस अधीक्षक छतरपुर अगम जैन ने आदर्श आचार संहिता एवं शांतिपूर्ण, सुरक्षित परिवेश हेतु समस्त थाना प्रभारी को नशाखोरों एवं अवैध रूप से नशा विक्रय, संग्रह करने वाले, तस्करों के विरुद्ध सख्त एक्शन कार्यवाही हेतु निर्देशित किया है।
छतरपुर जिले के समस्त थाना क्षेत्र अंतर्गत नशा के विरुद्ध कड़ी कार्यवाहियां की जा रही है। इसी क्रम में अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक विक्रम सिंह एवं एसडीओपी नौगांव चंचलेश मरकाम के मार्गदर्शन में थाना नौगांव प्रभारी निरीक्षक सतीश सिंह के नेतृत्व में पुलिस टीम द्वारा मुखबिर की सूचना पर ग्राम बंछौरा के दो प्रथक प्रथक स्थान में छापेमार कार्यवाही की गई।
ग्राम बंछौरा में हनुमत राजा के खेत के पास पठापुरा मोहल्ला में रामकिशन अहिरवार 07 पैटिया शराब की रखे दिखा जो पुलिस को देखकर शराब की पेटिया छोडकर दौडलगाकर भाग गया, समक्ष साक्षी खोलकर देखा जो 06 पेटियो में 50-50 क्वार्टर एवं एक पेटी में 30 क्वार्टर देशी प्लेन मंदिरा प्रिंस लेमन कम्पनी के कुल क्वार्टर 330 प्रत्येक क्वार्टर 180 एम.एल. कुल शराब 59.4 लीटर कुल कीमती 19800/- रुपये प्रिंस देशी मंदिरा लेमन प्लेन अवैध रुप से रखे पाये जाने व आरोपी का कृत्य 34(2) आबकारी एक्ट के तहत दण्डनीय होने से मौके पर उक्त शराब समक्ष गवाहान जप्त कर कब्जे पुलिस लिया।
ग्राम बन्छौरा में परसराम अहिरवार के घर के पास पहुचकर देखा तो घर के सामने बने गड्डे के पास परसराम अहिरवार 07 खाकी रंग की पेटिया रखे दिखा जो पुलिस की गाडी को देख भाग गया। गड्ढे के पास रखी 07 खाकी रंग की पेटियो को खोलकर देखा प्रत्येक पेटी में 50-50 क्वार्टर प्रत्येक क्वार्टर शीलबन्द जिस पर प्रिंस देशी मंदिरा लेमन प्लेन का लेबल लगे कुल शराब 350 क्वार्टर कुल मात्रा 63 लीटर कुल कीमती 21000/- रुपये करीब के रखे मिला। आरोपी का कृत्य धारा 34(2) आबकारी एक्ट के तहत दण्डनीय पाये जाने से मौके पर उक्त शराब समक्ष साक्षी जप्ती पत्रक के जप्त कर कब्जे पुलिस लिया। उक्त पृथक पृथक स्थान में अवैध शराब संग्रह करने वाले दोनों आरोपियों के विरुद्ध आबकारी अधिनियम धारा 34 (2) के तहत पृथक पृथक अपराध पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया। उक्त दोनों फरार आरोपियों की तलाश एवं विवेचना कार्यवाही जारी है।
उक्त कार्यवाही में निम्नांकित की रही महत्वपूर्ण भूमिका-
निरीक्षक सतीश सिंह थाना प्रभारी नौगांव, उनि नेहा सिंह गुर्जर चौकी प्रभारी लुगासी, सउनि अंजनी वर्मा, प्रआर जयकुमार, मनीष त्रिपाठी, सुनील त्रिपाठी, राजकुमार, आरक्षक अर्जुन सिंह, हरदीन, जितेन्द्र अहिरवार अजय साहू, भूपेन्द्र यादव, गजेन्द्र जाट, नीलेशकांत, सौरभ तिवारी, अनिल साहू, बृजलाल, उदयपाल सिंह।