मध्यप्रदेशछतरपुरसागर संभाग
विधायक ललिता यादव ने दी चैत्र नवरात्र और हिंदू नववर्ष की बधाई

छतरपुर। भाजपा प्रदेश उपाध्यक्ष एवं छतरपुर विधायक श्रीमती ललिता यादव ने चैत्र नवरात्र और पारंपरिक भारतीय नववर्ष के शुभारंभ पर क्षेत्रवासियों को शुभकामनाएं दी। भारतीय नव वर्ष को देश के विभिन्न हिस्सों में अलग-अलग उत्सवों के रूप में मनाया जाता है। नवरात्रि श्रद्धा और भक्ति का यह पावन-पुनीत अवसर देशवासियों के जीवन को सुख-संपदा और सौभाग्य से रोशन करे। उन्होंने कहा कि सबके जीवन में नया उत्साह और नई उमंग लेकर आए। हमारा भारतवर्ष उन्नति की नित नई ऊंचाई को छुए।