मध्यप्रदेशखजुराहोछतरपुरसागर संभाग

इस चुनाव में राम विरोधियों को जानता सिखाएगी सबक: विष्णु दत्त शर्मा

क्षेत्र भ्रमण के दौरान वीडी शर्मा ने किया दलित भाई के घर में चाय नाश्ता

छतरपुर। भाजपा प्रदेश अध्यक्ष श्री विष्णु दत्त शर्मा का राजनगर क्षेत्र के उमरिया, डुमरा, मनिया, देवकुलिया नाद, खजुआ, राजनगर, पाय, विक्रमपुर, चौबर, पिपट,सेवड़ी, कुशमा, महाराजपुर आदि विभिन्न गांवो का दौरा किया। भ्रमण के दौरान उन्होंने अपने दलित कार्यकर्ता कल्लू अहिरवार के घर में चाय नाश्ता किया। कल्लू अहिरवार ने मीडिया से बताया कि भाजपा प्रदेश अध्यक्ष विष्णु दत्त शर्मा बहुत ही सहज और सरल इंसान वह उच्च नीच का भेदभाव नहीं करते वह जब भी मिलते हैं हमें अपने भाई की तरह प्यार देते हैं।

श्री शर्मा ने जनता से अपील करते हुए कहा कि इस बार मैं नहीं बल्कि खजुराहो लोकसभा का प्रत्येक मतदाता चुनाव लड़ रहा है। आप सब के सहयोग से खजुराहो लोकसभा सीट पर जीत का इतिहास बनेगा। उन्होंने कहा कि जो राम के द्रोही है उन लोगों को कौन वोट देगा। सपा बसपा, कोंग्रेस ने राम मंदिर का विरोध किया है। ऐसे लोग जब आपके पास वोट मांगने आए तो उनसे सिर्फ इतना ही कहना कि भगवान राम का नेता ठुकराने वालों के लिए यहां जगह नहीं।

उन्होंने कहा कि 2047 में भारत विकसित और संपन्न देश बनेगा जिसको पूरा करने का लक्ष्य भारत के प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी ने निर्धारित करके रखा है। आज बहनों को उज्ज्वला योजना, लाडली बहन योजना, लाडली लक्ष्मी योजना, हर गरीब को मुफ्त में आनाज, हर किसान को किसान सम्मन निधि, हर गरीब को घर हर घर में शौचालय जैसी कई योजनाएं भाजपा सरकारों द्वारा जनता को मुहइया कराई गई हैं।

आज के भ्रमण कार्यक्रम में श्री शर्मा के साथ राज्य मंत्री दिलीप अहिरवार, विधायक राजनगर अरविंद पटेरिया, विधानसभा संयोजक सदानंद गौतम, जिला अध्यक्ष चंद्रभान सिंह, युवा नेता सिद्धार्थ शंकर बुंदेला, सुबोध पटेरिया पूर्व जनपद अध्यक्ष, मुकेश पांडे, युवा मोर्चा जिला अध्यक्ष नीरज चतुर्वेदी, लोकपाल सिंह विधानसभा संयोजक, कालीचरण पटेल, बबलू पटेल, कृष्ण कुमार पटेल, हिरदेश पटेल, महेंद्र तिवारी, पंकज नायक सहित सैकड़ो कार्यकर्ता मौजूद रहे।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button