छतरपुरनौगांवमध्यप्रदेशसागर संभाग
आगामी चुनाव को दृष्टिगत रखते हुए एसडीएम एवं एसडीओपी द्वारा संयुक्त रूप से किया संवेदनशील मतदान केंद्रों का निरीक्षण

मध्यप्रदेश। आगामी लोकसभा चुनाव 2024 को दृष्टिगत रखते हुए छतरपुर कलेक्टर संदीप जीआर एवं पुलिस अधीक्षक अगम जैन के निर्देशन में एसडीएम विशा माधवानी एवं एसडीओपी चंचलेश मरकाम द्वारा संयुक्त रूप से महाराजपुर विधानसभा के सवेंदनशील मतदान केंद्र जोरन का निरीक्षण किया।
थाना प्रभारी हरपालपुर निरीक्षक राकेश साहू के साथ संयुक्त रूप से थाना हरपालपुर के सवेंदनशील मतदान केंद्र लहदरा एवं गुढ़ो का निरीक्षण किया गया। निरीक्षण के दौरान ग्राम के गणमान्य नागरिकों से संवाद किया गया तथा मतदान केंन्द्रों में मूलभूत आवश्कताओं के सम्बंध में ग्राम सचिव को आवश्यक दिशा निर्देश दिए गये।