जय श्रीराम के गगनभेदी नारों से गुंजायमान हुआ शहर
प्रभातफेरी के दौरान राम जानकी मंदिर में चढ़ाया ध्वज

छतरपुर। श्रीराम सेवा समिति के तत्वाधान में रामनवमी महोत्सव को 17 अप्रैल को धूमधाम से मनाने के लिए घर-घर आमंत्रण देने के लिए मंगलवार को चौक बाजार से प्रारंभ प्रभातफेरी ने नगर भ्रमण कर सभी श्रद्धालुओं से सपरिवार सम्मिलित होने का आह्वान किया। इस दौरान राम जानकी मंदिर में ध्वज चढ़ाया गया।
समिति के मीडिया प्रभारी एडवोकेट अभिलेख खरे ने बताया कि चौक बाजार में मंगलवार को प्रभातफेरी को पूर्व विभाग संघ चालक भागचंद्र नातू, व्यवसाई अजय लाल,प्रदीप सेन, कांग्रेस नेता परमानंद विश्वकर्मा , संयोजक राकेश तिवारी,व्यापारी राधे लाल असाटी, प्रमोद सोनी,प्रदीप सक्सेना ने भगवा ध्वज दिखाकर नगर भ्रमण के लिए रवाना किया। प्रभातफेरी गांधी चौक बाजार से प्रारंभ होकर कड़ा की बरिया, किशोर सागर तालाब होते हुए पठापुर रोड पहुंची जहां राम जानकी मंदिर में सुरेंद्र साहू व रामकुमार श्रीवास ने ध्वज चढ़ाया। वहां से बालाजीपुरम, बिजावर नाका होते हुए वापस छत्रसाल चौराहा से महल होते हुए चौक बाजार पर प्रभातफेरी का समापन किया गया। प्रभातफेरी में सैकड़ो राम भक्त दो पहिया वाहनों पर भगवा ध्वज लहराकर जय श्रीराम के गगनभेदी जयकारे लगाते हुए चल रहे थे।
प्रभातफेरी का जगह-जगह आत्मीय स्वागत किया गया। कड़ा की बरिया में , पठापुर रोड पर में वीर सावरकर समिति के शिवम नामदेव, प्रखर शर्मा, आजाद पटेल, पियूष श्रीवास्तव, अंकित शर्मा बालाजीपुरम में मोनू रैकवार, सार्थक सारस्वत, कृष्णा सोनी, बजरंग स्कूल के पास किशन रैकवार, बजरंग स्कूल के आगे मंगल सिंह,कांग्रेस कार्यालय में जिला अध्यक्ष महाप्रसाद पटेल, अनीस खान, धर्मपाल अहिरवार विशाल शर्मा, दिलीप क्षत्रिय, प्रशांत कुशवाहा , गोविंद अहिरवार,महल रोड पर क्लब फॉक्स परिवार द्वारा राम भक्तों का स्वल्पहार भोग खिलाकर स्वागत किया गया। प्रभातफेरी का स्वागत करने वालों को अन्नपूर्णा मेला समिति के आशीष शर्मा व नारायण मिश्रा एवं प्रतिदिन साइकल से शामिल होने वाले बच्चों को बड़कुल मोबाइल गैलरी के निखिल जैन के द्वारा स्मृति चिन्ह भेंट कर सम्मानित किया गया।
इस अवसर पर श्रीराम सेवा समिति के कार्यक्रम संयोजक पंकज पहारिया, प्रभातफेरी प्रभारी सुरेन्द्र साहू, रामकुमार श्रीवास, प्रकाश रावत, शिव कुमार ताम्रकार, महेश तिवारी, उमेश कटारे, हर्ष शुक्ला, प्रकाश शुक्ला, सुभांशू चौरसिया, मगन पंडित, गगन पियूष पंडित, पप्पू नेता, गिरजा पाटकर, राहुल, संजू मिश्रा, गौरव शुक्ला, अनुज अवस्थी, लखन राजपूत, अखिलेश मातेले, निखिल जैन , पवन अग्रवाल , भानु साहू सहित अनेक सनातन धर्मप्रेमी उपस्थित रहे।