आवारा कुत्तों का आतंक, दो दिन में 35 लोगों को काटा

दमोह@शिवलाल। जिलों में आवारा कुत्तों का आतंक बढ़ता जा रहा है, लेकिन प्रशासन ने इसको लेकर अभी कोई बड़ा एक्शन नहीं लिया है। हाल ही में दो दिन में जिले के पटेरा एवं बटियागढ़ में आवारा कुत्तों की आतंक से 35 लोग घायल हो गए जिनका इलाज चल रहा है।

अस्पताल में इलाज कराया जा रहा-
दमोह जिले में आवारा कुत्तों की संख्या तेजी से बढ़ रही है और लगातार आम जनता को परेशानि हो रही जो मौत के मुंह में डालने से भी नहीं चूक रहे है। इसके बाद भी प्रशासन सिर्फ निर्देश देने और बयान बाजी तक सीमित है, राज्य शासन ने जहां कुत्तों की नसबंदी कराने के निर्देश नगरीय निकाय संस्थाओं को दिए थे, लेकिन इस मामले में दमोह जिले में शून्य की स्थिति नजर आ रही है। अभी हाल ही में दो दिन में जिले के पटेरा एवं बटियागढ़ में आवारा कुत्तों की आतंक से 35 लोग घायल हो गए जिनका इलाज चल रहा है।











