कलेक्टर ने यूपीएससी परीक्षा पास करने वाले छतरपुर के दोनों छात्रों को बधाई दी
जिले में दो छात्रों को मिली सफलता

मध्यप्रदेश। कलेक्टर छतरपुर श्री संदीप जी.आर. ने गुरुवार को यूपीएससी परीक्षा 2023 को पास करने वाले छतरपुर की श्री प्रज्वल चौरसिया से मुलाकात कर उन्हें बधाई दी। इस अवसर पर एसपी श्री अगम जैन एवं श्री प्रज्वल के पिता श्री पी.डी. चौरसिया भी उपस्थित रहे। कलेक्टर श्री जी.आर. ने कहा कि वे जिले के बच्चों के प्रेरित और उन्हें मार्गदर्शन दें ताकि जिले के और भी बच्चे प्रतियोगी परीक्षाओं में सफल हो सके।
श्री प्रज्वल ने बताया कि यह उनका पांचवा प्रयास था। जिसमें उन्होंने यूपीएससी परीक्षा 2023 में ऑल इंडिया 694 रैंक हासिल की है। उन्होंने बताया कि पहले तीन प्रयासों में वह असफल रहे पर उन्होंने हिम्मत नहीं हारी और प्रयास करते रहे। इसके पहले ऑल इंडिया फॉरेस्ट सर्विसेज में भी 18वीं रैंक हासिल कर चुके हैं। जिसमें उन्हें मध्य प्रदेश के कैडर भी मिल चुका था। साथ ही सीएपीएफ में असिस्टेंट कमांडेंट की परीक्षा भी उत्तीर्ण कर चुके हैं।
यूपीएससी में चयनित होने के बाद उन्होंने बताया कि वह स्पोर्ट्स सेक्टर एवं महिलाओं के क्षेत्र में अच्छा कार्य करने में प्रयासरत रहेंगे। उल्लेखित है की जिले से दो छात्रों ने यूपीएससी परीक्षा उत्तीर्ण की है। जिसमें गौरिहार के ग्राम राजौरा के निवासी श्री कुलदीप पटेल जिन्होंने 181वीं रैंक हासिल कर जिले और प्रदेश का नाम रोशन किया है।