राष्ट्रीय महासचिव का विशाल मेगा रोड शो 24 कों

मध्यप्रदेश। जैसे जैसे लोकसभा चुनाव का दूसरा चरण नजदीक आ रहा हैं वैसे-वैसे चुनाव और रोमांचक होता जा रहा हैं जी हम बात कर रहें हैं दमोह लोकसभा की जहां भारतीय शक्ति चेतना पार्टी के राष्ट्रीय महासचिव अजय अवस्थी जी का दमोह नगर में विशाल मेगा रोड शो 24 अप्रैल कों होने जा रहा हैं। श्री अवस्थी के रोड शो से भाजपा कांग्रेस सहित अन्य पार्टियों की नींद उड़ी हुई हैं। जानकारी के अनुसार भारतीय शक्ति चेतना पार्टी देश और प्रदेश कों नशामुक्त कर स्वस्थ राजनीति कों दिशा देने का कार्य कर रहीं हैं।
कहां-कहां से गुजरेगा रोड शो-
पार्टी के राष्ट्रीय महासचिव अजय अवस्थी जी का यह रोड शो दोपहर 3 बजे दमोह नगर के प्राचीन धार्मिक स्थल जटाशंकर से चैनपूरा, धरमपुरा, पुराना थाना, बड़ा बाजार, घगट चौराहा, घंटाघर, कीर्ति स्तंभ, बस स्टेण्ड, राय चौराहा, तीन गुल्ली, टंडन बगीचा, किल्लाई नाका, के.एन कॉलेज, बेलाताल होते हुए वापिस जटाशंकर में संपन्न होंगी। वहीं पार्टी सूत्रों ने बताया की इस मेगा शो में हजारों कार्यकर्त्ता शामिल होंगे।