मध्यप्रदेशछतरपुरबमीठासागर संभाग
महाबीर जयंती के पर्व पर जैन समाज ने श्रीजी की रैली निकाली

मध्यप्रदेश। छतरपुर जिले के बमीठा में महावीर जयंती के पावन पर्व पर जैन समाज के लोगो ने श्रीजी की रैली निकाली जैन मंदिर से रैली का शुभारंभ हुआ रैली को मुख्यमार्गों से गाजे बाजे के साथ महावीर स्वामी जी के जयकारों के साथ महिलाओं पुरुषों ने पैदल यात्रा की बाद में जैन मंदिर में रैली का समापन हुआ।
(रिपोर्टर- अशोक नामदेव बमीठा खजुराहो)