मध्यप्रदेशछतरपुरबमीठासागर संभाग
बड़ी खबर: एनएच 39 पर हुआ भीषड सडक हादसा, डिवाइडर से को लाँघते हुआ तेज रफ़्तार ट्रक बस मे जा घुसा

मध्यप्रदेश। छतरपुर जिले के बमीठा थाना अंतर्गत एनएच 39 पर हुआ भीषड सडक हादसा, डिवाइडर से को लाँघते हुआ तेज रफ़्तार ट्रक बस मे जा घुसा, बस खाई मे गिरी बस रीवा से झाँसी जा रही थी की बागेश्वर धाम तिगड्डा के पास हो गया हादसा बमीठा थाना प्रभारी मोहर सिंह सिकरवार भारी पुलिस बल के साथ मोके पर पहुंचे और घायलों को 108 की मदद से उपचार के लिए जिला अस्पताल भेजा, बस मे करीब 40 सांवरिया सवार थी।