पडखुरी सरपंच ने किया अनोखी पहल, तलाब मे पानी भर जानवरों की सेवा

कटनी। विजयराघवगढ़ मुख्यालय समीप पडखुरी सलैया पंचायत ने अनोखी पहल की। इंशान इतना खुदगर्ज हो चुका है की जानवरों को उपयोग के उपरांत आवारा मरने को छोड देता है न खाने की व्यवस्था न तेज गर्मी मे पानी की।
गर्मी आते ही किसान नरवाही मे आग लगा देते हैं तलाब आदी तो समय से पहले सुख चुके ऎसे मे जानकारो की रक्षा करने पडखुरी सलैया पंचायत के सरपंच ने अनोखी पहल की हालांकि सलैया पडखुरी सरपंच रंजन बाबू ग्रोवर ने पंचायत का काया कल्प करने मे कोई कसर नही छोडी।
बाबू ग्रोवर पंचायत सरपंच के साथ साथ एक सफल उद्योगपति भी है जिन्हे हजिरो लोगों की चिन्ता कर कई हजार लोगों को रोजगार दिया लोगों की मदद करते हुए मदनलाल ग्रोवर जी व पुत्र बाबू ग्रोवर ने निरंतर सेवा भाव के साथ स्थानीय लोगों के दिलो मे राज किया आज ग्रोवर परिवार के कार्यो की प्रसंसा जगजाहिर है। इसी तारतम्य मे सलैया पडखुरी सरपंच रंजन बाबू ग्रोबर ने निलकंठेशवर भक्ति धाम समीप सुखे हुए तालाब मे पानी एकत्रित करा कर प्यासे जानवरों को पानी पिलाने का परोपकार किया।
मानव जीवन से लेकर पशु पक्षियों की चिन्ता करना ही परम धर्म माना गया है इससे बडी कोई पूजा नही। इस परोपकारी कार्य की प्रसंसा हर मनुष्य कर रहा है। हालांकि यह कलयुग है यहा ऎसे परोपकारी व्यक्ति को भी लोग बदनाम करने मे कहा पिछे रहते हैं। किन्तु कडवा सच यह भी है की कार्य करने वाले की ही निन्दा होती है।
(प्रशांत मिश्रा शेरा पत्रकार विजयराघवगढ़ कटनी)