25 वा श्री संकट मोचन हनुमान जन्मोत्सव बड़े ही धूमधाम के साथ मनाया गया

गढ़ाकोटा। प्रति वर्ष अनुसार इस वर्ष भी श्री संकटमोचन हनुमान जयंती महोत्सव का 25 वां आयोजन किया गया। जिसमें गढ़ाकोटा नगर के समस्त राम भक्त एवं हनुमान भक्त मिलकर आयोजन में शामिल हुए।
यह कार्यक्रम प्रत्येक वर्ष बड़े ही हर्ष उल्लास के साथ गाजे-बाजे,, डीजे,, घोड़ा बग्गी अखाड़ा एवं श्री हनुमान जी जी की झांकी श्री रामचंद्र दरबार की झांकी,, एवं मां दुर्गा जी का स्वरूप वाली झांकी रामधुन मंडली शहनाई एवं अपने-अपने कर्तव्य दिखाते हुए अखाड़े के खिलाड़ी नगर के प्रमुख मार्ग श्री मिश्राईन मंदिर से शुभारंभ होकर बजाजी मैदान लालपुरा अस्पताल चौराहा रुई बाजार से होते हुए फटका चौराहा बस स्टैंड से श्री बालाजी सरकार पहुंच कर महा आरती कर कार्यक्रम का समापन हुआ।
कार्यक्रम में गढ़ाकोटा नगर मेंबर भक्ति का माहौल देखने को मिला एवं यह धार्मिक आयोजन को देखने के लिए आसपास के ग्रामीण क्षेत्र से बड़ी संख्या में भक्तगण उपस्थित रहे। नगर में जगह-जगह पूजन अर्चना के साथ भव्य स्वागत शोभा यात्रा का किया गया साथी हिंदू मुस्लिम एकता मंच के द्वारा प्रसाद वितरण एवं स्वागत का आयोजन प्रत्येक वर्ष अनुसार इस वर्ष भी किया गया
सफल कार्यक्रम के लिए सभी राम भक्तों का एवं सभी नगर वासियों का आभार व्यक्त किया।
हिंदू मुस्लिम एकता मंच के संयोजक नितिन साहू के द्वारा बताया गया कि हम सभी आपस में मिलजुल कर रहे हैं यही हमारा धर्म है साथ ही कहा कि हमारे लिए आपस में जातिवाद एवं धर्म के नाम पर नहीं लड़ना चाहिए।
धर्म के नाम पर सब एक समान हैं। हम सब को मिलकर सभी त्योहारों को खुशीपूर्वक मनाना चाहिए।
(पुरुषोत्तम लाल पटेल गढ़ाकोटा सागर)