निर्वाचन शांतिपूर्ण निर्विघ्न संपन्न हेतु पुलिस द्वारा अंतरराज्यीय सीमावर्ती चेक प्वाइंटों पर सघनता से की जा रही वाहन चेकिंग
मुख्य मार्गो के साथ-साथ अन्य लिंक मार्गो पर भी की जा रही है चेकिंग

मध्यप्रदेश। पुलिस अधीक्षक छतरपुर अगम जैन ने शांति, कानून एवं सुरक्षा व्यवस्था सुदृढ़ रखते हुए लोकसभा निर्वाचन 2024 मतदान निर्विघ्न संपन्न करवाने हेतु समस्त थाना प्रभारी को अपने-अपने क्षेत्र अंतर्गत पृथक पृथक चेकिंग पॉइंट पर सघनता एवं बारीकी से वाहन चेकिंग हेतु निर्देशित किया है। वाहन चेकिंग में अवैध मादक पदार्थ, शस्त्र प्रतिबंधित सामग्री के परिवहन के साथ-साथ अंतरराज्जीय वांछित अपराधियों एवं शांति भंग कर क्षेत्र का माहौल खराब करने वालों पर भी निगरानी एवं वैधानिक कार्यवाही हेतु निर्देशित किया है।
अंतरराज्यीय सीमावर्ती चेक प्वाइंट उत्तरप्रदेश राज्य के जिला झांसी, जिला महोबा, जिला बांदा एवं जिला ललितपुर की सीमा थाना नौगांव, अलीपुरा, हरपालपुर, गढ़ी मलहरा, बमनौरा, लवकुश नगर, प्रकाश बमोरी, गौरिहार , गोयरा बंसिया एवं हिनौता क्षेत्र में सघनता से चेकिंग की जा रही है। मुख्य मार्गों के साथ-साथ अन्य लिंक मार्गो पर भी सघनता से चेकिंग की जा रही है।
चेकिंग के दौरान सीमावर्ती थानों से परस्पर समन्वय बनाकर कार्यवाही भी की जा रही है।