संस्कृत विद्यालय को 10 क्विंटल गेहूंँ का दान मदनलाल ग्रोवर बाबू ग्रोवर द्वारा

कटनी। विजयराघवगढ हर वर्ष की भाती इस वर्ष भी निलकंठेशवर भक्ति धाम के संचालक हरिश्चंद्र पुरस्कार प्राप्त मदनलाल ग्रोवर बाबू ग्रोवर द्वारा श्री संकट मोचन जगन्नाथ धाम स्थित श्री गरुड़ध्वज संस्कृत विद्यालय में अध्ययनरत छात्रों के भोजन व्यवस्था के लिए 10 क्विंटल गेहूंँ प्रदान किया जाको राखे साईया मार सके न कोय की तर्ज पर धर्म कर्म मे अग्रसर मदनलाल ग्रोवर बाबू ग्रोवर रुद्राक्ष ग्रोवर कभी विरोध और उपहास की परवाह नही करते अपने लक्ष्य की तरफ बढते हुए धर्म कर्म के कार्यो को अंजाम देते रहते हैं जिसका आज प्रमाण देखने को मिल रहा है की एक बुलंदी पर पहुच कर भी यह ग्रोवर परिवार साधारण मनुष्य की तरह सेवा भाव कर रहा है।
विजयराघवगढ़ श्री हनुमान मंदिर मे छात्रों के भोजन व्यवस्था कराने वाले मदनलाल ग्रोवर बाबू ग्रोवर रुद्राक्ष ग्रोवर के प्रति समिति सदस्यों ने कहा कि जिस तरह से श्री ग्रोवर जी द्वारा विगत 25 वर्षों से अन्न का दान किया जा रहा है। वह सराहनीय कदम है।
आपके स्तुत्य कार्य के लिए समिति के संरक्षक अध्यक्ष अनंत श्री विभूषित स्वामी इंदिरारमण जी महाराज, प्रबंधक पं जगदीश प्र त्रिपाठी राजा जी,पं प्रमोद मिश्रा,पं रामाधार गौतम, डॉ अनिल मिश्रा,विमलेन्दु पयासी,अनिल शर्मा,अरविन्द बडगैयां, ओ पी तिवारी,पं केशवानंद तिवारी, शिवकुमार पांडेय, विपिन सोनी, रामनारायण गर्ग, माधुरी मिश्रा,डॉ जी पी पाठक,मनोज गुप्ता,लक्ष्मण पांडेय, सुरेन्द्र त्रिपाठी, एम एल नामदेव,संदीप मिश्रा,कुंजीलाल गुप्ता,सुरेन्द्र मिश्रा,श्यामलाल नामदेव,अशोक गुप्ता,लक्ष्मण यादव,अजीत पांडेय,जमुना गुप्ता,अरुण मिश्रा,रामकिशोर गुप्ता,संतोष मिश्रा,आचार्य पं कृष्णदास पांडेय,ऋषिकेश मिश्रा, वेदाचार्य पं राकेश उरमलिया सहित अन्य सदस्यों ने आभार व्यक्त किया है।
(प्रशांत मिश्रा शेरा पत्रकार विजयराघवगढ़ कटनी)