छतरपुरमध्यप्रदेशसागर संभाग
तेजरफ्तार का कहर कार मोटरसाइकिल में टक्कर तीन लोग घायल

मध्यप्रदेश। छतरपुर जिले के बमीठा थाना अंतर्गत राष्ट्रीय राजमार्ग 39 गंज देवगांव के बीच तेजरफ्तार का कहर मोटरसाइकिल m p 16 m n 2573 में सवार को कार m p 35 c a 4960 के चालक ने जोरदार टक्कर मार दी मोटरसाइकिल सवार पप्पू अली उम्र 40 वर्ष छतरपुर, फरीद अली 28 वर्ष छतरपुर गम्भीर रूप से घायल हो गए कार चालक भी घायल हो गया घायलों को 108 की मदद से जिला अस्पताल पहुंचाया गया घटना शाम साढ़े पांच बजे की थाना बमीठा की।
(रिपोर्टर- अशोक नामदेव बमीठा खजुराहो)