इजराइल-हमास जंग: गाजा को 2 हिस्सों में बांटा, इजरायली सेना साउथ में मदद पहुंच रहा, नॉर्थ में जंग तेज, दावा- हमास लड़ाकों को मिस्र भेज रहा

तेल अवीव एजेंसी। इजराइल-हमास की जंग का आज 29वां दिन है। इस बीच इजराइली सेना ने कहा है कि गाजा अब 2 हिस्सों में बंट गया है। साउथ गाजा में हम मानवीय सहायता पहुंचा रहे हैं। वहां अगर कोई हमास लड़ाका पहुंच रहा है तो उसे मार गिराया जा रहा है। वहीं नॉर्थ गाजा में जंग तेज हो चुकी है। वहां फिलिस्तीनियों की जान को खतरा है।
शुक्रवार रात इजराइल ने अल-शिफा अस्पताल के पास एम्बुलेंस पर हमला किया। न्यूयॉर्क टाइम्स के मुताबिक, इस हमले में 13 लोगों की मौत हुई है। इजराइली सेना ने कहा है कि हमास के लड़ाके इस एम्बुलेंस का इस्तेमाल कर रहे थे। इसके जरिए वो उत्तरी गाजा से निकलने की फिराक में हैं।
दूसरी तरफ, व्हाइट हाउस ने दावा किया है कि हमास गाजा से निकल रहे विदेशी नागरिकों की सूची में अपने लड़ाकों का भी नाम जोड़ रहा है। इसके जरिए वो उन्हें मिस्र भेजने की कोशिश कर रहा है।
इजराइल से गाजा लौटे फिलिस्तीनी कर्मचारी-
शुक्रवार को इजराइल में फंसे गाजा के हजारों कर्मचारियों को घर जाने की इजाजत मिल गई। दरअसल, इजराइल में करीब 17 हजार फिलिस्तीनियों को काम करने की अनुमति मिली हुई है। इनमें से 3300 फिलिस्तीनी जंग के बीच फंस गए थे। इन्हें शुक्रवार रात साउथ गाजा पहुंचाया गया।
इजराइली हमलों के बीच गाजा के खान यूनिस में एक फिलिस्तीनी न्यूज चैनल के संवाददाता मोहम्मद अबु हताब की मौत हो गई। न्यूयॉर्क टाइम्स के मुताबिक, इस हमले में पत्रकार के परिवार के 11 सदस्यों ने भी जान गंवाई।
इजराइल-पश्चिमी देशों को बड़ा झटका देने की जरूरत: हिजबुल्ला का लीडर-
इजराइल-हमास जंग शुरू होने के बाद लेबनान में हिजबुल्लाह लीडर हसन नसरल्लाह ने शुक्रवार को पहली बार लोगों को संबोधित किया। नसरल्लाह ने कहा- इजराइल और पश्चिमी देशों में मौजूद उसके समर्थकों को ‘बड़ा झटका’ देने की जरूरत है, ताकि वो हिल जाएं। यह झटका इतना बड़ा होना चाहिए कि कब्जा करने वाले यहूदियों के वॉशिंगटन और लंदन में मौजूद समर्थकों को झकझोरा जा सके।
नसरल्लाह ने आगे कहा- अमेरिका और इजराइल जैसी ताकतें कभी हमें दबा नहीं सकतीं। हमास के 7 अक्टूबर के हमले ने इजराइल को दहला दिया। वो इसे हमेशा याद रखेगा।शहीद होने वाले लड़ाकों, बच्चों, पुरुष और महिलाओं को बधाई। वो इस जहान को छोड़कर ऊपर वाले के पास पहुंच गए हैं, और वहां किसी अमेरिका की सल्तनत नहीं है। नसरल्लाह ने कहा कि गाजा में इजराइल के हाथों मरने वालों को जन्नत नसीब हुई है। वो उस जगह पर हैं, जहां कोई इजराइली ऑपरेशन नहीं चल रहा है।
बंधकों के रिहा होने तक सीजफायर नहीं होगा: नेतन्याहू-
इसके कुछ देर बाद इजराइल के प्रधानमंत्री बेंजामिन नेतन्याहू ने भी देश को संबोधित किया। उन्होंने कहा- हमारे दुश्मन और हिजबुल्लाह बहुत अच्छे से समझ लें कि अगर उसने कोई भी हरकत की तो उसे इसकी वो कीमत चुकाना होगी जिसके वो कल्पना भी नहीं कर सकता।
नेतन्याहू ने अमेरिका की उस मांग को भी ठुकरा दिया, जिसमें उसने मानवीय सहायता के लिए कुछ समय तक सीजफायर की अपील की थी। नेतन्याहू ने कहा- US के विदेश मंत्री ब्लिंकन से मेरी बात हुई है। मैंने उन्हें बता दिया है कि जब तक तमाम बंधक रिहा नहीं किए जाते, हम सीजफायर के बारे में सोच भी नहीं सकते।
अमेरिका, UN और कई देश गाजा को भी नहीं देंगे-
इजराइल से मांग कर रहे हैं कि वो गाजा में फ्यूल भेजने की मंजूरी दे, लेकिन नेतन्याहू ने साफ कर दिया कि इजराइल का ऐसा कोई इरादा नहीं है। उन्होंने कहा- हम गाजा में फ्यूल नहीं जाने देंगे। इस बार इजराइल पूरी जीत हासिल करेगा और इसे पीढ़ियों तक याद रखा जाएगा।
नेतन्याहू ने आगे कहा- दुश्मन हमारे देश को तबाह करना चाहते हैं। वो हार जाएंगे। इस बार रुकने का हमारा इरादा ही नहीं है। इसका मतलब ये है कि हमास और बाकी दुश्मनों को हमेशा के लिए खत्म किया जाएगा। हमारे नागरिकों और सैनिकों ने जो कुर्बानी दी है, उसका हिसाब दुश्मन को देना ही होगा।
अमेरिका और इजराइल सीजफायर के लिए राजी नहीं-
इजराइल-हमास जंग के बीच अमेरिकी विदेश मंत्री एंटनी ब्लिंकन शुक्रवार को तीसरी बार तेल अवीव पहुंचे। यहां उन्होंने इजराइली प्रधानमंत्री बेंजामिन नेतन्याहू से मुलाकात की। BBC के मुताबिक, इस दौरान फिलिस्तिीनियों की सुरक्षा पर चर्चा हुई।
BBC के मुताबिक, अमेरिका और इजराइल सीजफायर के लिए राजी नहीं है। उनका मानना है कि सीजफायर से हमास को हमास पुनः संगठित होने और हथियार जमा करने का समय मिल जाएगा। हालांकि अब अमेरिका मानवीय लिहाजे से जंग को रोकने पर चर्चा कर रहा है।
गाजा शहर को चारों तरफ से इजराइल नें घेरा-
इजराइली सेना ने दावा किया कि उसने गाजा शहर को चारों तरफ से घेर लिया है और अब हमास के लड़ाकों से सीधी लड़ाई हो रही है। IDF के प्रवक्ता ने कहा- हमारे सैनिक हथियारों और एयरक्राफ्ट्स के जरिए हमास की कमांड सेंटर, लॉन्चिंग पोजिशन, सुरंगों और दूसरे ठिकानों पर हमला कर रहे हैं।
IDF ने कहा- हम हमास को खत्म करने की जंग में हैं। इस समय सीजफायर पर विचार भी नहीं किया जा रहा है। टाइम्स ऑफ इजराइल के मुताबिक, गुरुवार को इजराइली सेना ने करीब 150 हमास लड़ाकों को मार गिराया। हमास से लड़ाई में IDF के करीब 23 सैनिकों ने अपनी जान गंवा दी।











