प्रधानमंत्री उच्चतर शिक्षा अभियान योजना के तहत विश्वविद्यालय के लिए 20 करोड़ रुपए स्वीकृत
आज डिजिटल माध्यम से उद्घाटन का होगा प्रसारण, गणमान्य अतिथि एवं विद्यार्थी रहेंगे उपस्थित

छतरपुर। प्रधानमंत्री उच्चतर शिक्षा अभियान के तहत महाराजा छत्रसाल बुंदेलखंड विश्वविद्यालय छतरपुर को विश्वविद्यालय सुदृढ़ीकरण योजना के तहत 20 करोड़ रुपए स्वीकृत किए गए हैं। विश्वविद्यालय की कुलपति प्रो शुभा तिवारी के मार्गदर्शन में कुलसचिव यशवंत सिंह पटेल के द्वारा योजना का विस्तृत प्रस्ताव भेजा गया था जो स्वीकृत हुआ है।
भारत सरकार एवं प्रोजेक्ट डायरेक्टर, रूसा, उच्च शिक्षा विभाग, भोपाल से प्राप्त निर्देश अनुसार आज 20 फरवरी 2024 को पूर्वाह्न 11 बजे से माननीय प्रधानमंत्री जी द्वारा डिजिटल माध्यम से उद्घाटन किया जाएगा।
इस उद्घाटन समारोह में मुख्य अतिथि के रूप में मध्यप्रदेश शासन के वन एवं पर्यावरण राज्य मंत्री श्री दिलीप अहिरवार जी तथा विशिष्ट अतिथि के रूप में माननीय श्रीमती ललिता यादव, विधायक छतरपुर, श्री राजेश शुक्ला, विधायक विजावर एवं श्री कामाख्या प्रताप सिंह, विधायक, महाराजपुर उपस्थित रहेंगे। अध्यक्षता कुलगुरु प्रोफेसर शुभा तिवारी द्वारा की जाएगी। इस गरिमामय कार्यक्रम में स्थानीय गणमान्य नागरिकों को व विद्यार्थियों को आमंत्रित किया गया है।
कार्यक्रम की तैयारी हेतु कुलसचिव श्री यशवंत सिंह पटेल ने एक बैठक कर सभी विभागाध्यक्षों के साथ एक बैठक आयोजित करके आवश्यक निर्देश दिए गए। इस बैठक में क्षेत्रीय अतिरिक्त संचालक उच्च शिक्षा सागर, डॉ जी पी चौधरी तथा भोपाल से प्रमुख सचिव उच्च शिक्षा के प्रतिनिधि, विशेष कर्तव्यस्थ अधिकारी डॉ टी आर दहायत उपस्थित रहे।
गौरतलब है कि यह विश्वविद्यालय अभी नया है लेकिन आईटी सेल, रूसा सेल, मीडिया सेल तथा संपूर्ण विश्वविद्यालय परिवार के प्रयास से उन विश्वविद्यालयों को टक्कर दे रहा है जो 60 वर्षों से संचालित है एवं समृद्ध हैं। यही कारण है कि शिक्षा मंत्रालय भारत द्वारा सरकार PM – USHA ग्रांट हेतु समूचे देश में चुने गए 78 विश्वविद्यालयों में इस विश्वविद्यालय को शिक्षा मंत्रालय, भारत सरकार द्वारा चुना गया है। यह एक बड़ी उपलब्धि है। बैठक में प्रतिकुलपति प्रो डी पी शुक्ला, अधिष्ठाता छात्र कल्याण प्रो आर के पांडे व प्रभारी रूसा डॉ के बी अहिरवार उपस्थित रहे।