आदतन अपराधी नाती राजा एवं सत्यम पर हत्या का प्रयास, अवैध शराब अवैध हथियार व मारपीट संबंधी अपराध है दर्ज

मध्यप्रदेश। छतरपुर जिले के थाना थाना गुलगंज में दि.24 जनवरी 2024 को फरियादी निवासी मुंगवारी थाना गुलगंज ने रिपोर्ट किया कि ढाबे से खाना खाकर आ रहा था कि रास्ते में आरोपियों ने पैसे मांगे ना देने पर फरियादी के साथ मारपीट की, रिपोर्ट पर थाना गुलगंज में अपराध कायम किया गया था। उक्त प्रकरण में फरार आरोपियों की तलाश जारी थी। दिनांक 17 मार्च 2024 को चौपरिया मंदिर के पास सागर रोड नदी के पुल पर कट्टा लिए एक आरोपी नाती राजा पकड़ा गया था। शेष आरोपियों की तलाश जारी थी।
थाना गुलगंज क्षेत्र में राहगीर से रास्ता रोककर अवैध वसूली, मारपीट एवं जान से मारने की धमकी के प्रकरण में फरार आरोपियों की गिरफ्तारी हेतु पुलिस अधीक्षक छतरपुर अगम जैन ने ₹3000 का इनाम उद्घोषित किया है। फरार शेष इनामी आरोपी में सत्यम राजा उम्र 24 साल एवं शिवम उर्फ शिव प्रताप परमार उम्र 27 निवासी जगारा को थाना बाजना एवं थाना गुलगंज की संयुक्त टीम द्वारा थाना बाजना क्षेत्र से गिरफ्तार किया गया।
उक्त कार्यवाही में थाना प्रभारी बाजना निरीक्षक राजेश सिकरवार, थाना प्रभारी गुलगंज गुरु दत्त शेषा, थाना बाजना से आरक्षक संजय लोधी, आरक्षक राहुल यादव, आरक्षक गणेश, थाना गुलगंज से प्रआर. कैलाश राजपूत ,प्रआऱ. प्रवेश तिवारी , प्रआर. राजाराम , प्र आरक्षक हाफिज आर. भरत कुमार बेदी , आर. सतीष , आर. कृष्ण प्रताप सिंह , ,आर. शीलेंन्द्र , आर. राहुल की भूमिका रही।