पालीथीन का उपयोग एवं विक्रय करने वाले दुकानदारों पर कार्यवाही
नगर परिषद राजनगर ने चालानी कार्रवाई कर 2100 रुपये की राशि वसूल की

मध्यप्रदेश। छतरपुर जिले के राजनगर में शासन के निर्देशानुसार सिंगल यूज (प्लास्टिक) का उपयोग पूर्णत बंद कर दिया गया है। सिंगल यूज प्लास्टिक जो भी दुकानदार या व्यक्ति इसका उपयोग करता है तो उस पर चालानी (जुर्माना)कार्रवाई की जाएगी। इसी के तहत राजनगर नगर परिषद द्वारा अनेक जगह सिंगल यूज प्लास्टिक उपयोग करने वालें दुकानदारों पर कार्यवाही की गयी है।
मुख्य नगर पालिका अधिकारी राजनगर दिनेश तिवारी के निर्देशानुसार उपयंत्री महेंद्र पटेल के नेतृत्व में सिंगल यूज प्लास्टिक / पालीथीन का उपयोग एवं विक्रय करने वाले दुकानदारों पर चालानी कार्रवाई कर 2100 रुपये की राशि वसूल की गई। उपयंत्री महेंद्र पटेल द्वारा दुकानदारों को पालीथीन का उपयोग एवं विक्रय न करने की समझाईश देते हुए उससे होनेदुष्प्रभाव को भी बताया।
कार्रवाई के दौरान आर डी अहिरवार, मोहनलाल प्रजापति, चंदीराम पटेल,वली प्रसाद महेडिया, संतोष रैकवार के साथ-साथ समस्त नगर परिषद स्टाफ उपस्थित रहा।