आत्मानुशासन उत्तम चरित्र एवं श्रेष्ठ मानव का निर्माण करता है: प्रो बहादुर सिंह परमार
एनएसएस के स्वयं सेवकों ने नुक्कड़ नाटक के माध्यम से दिया बेटी बचाओ-बेटी पढ़ाओ का संदेश

छतरपुर। महाराजा छत्रसाल बुंदेलखंड विश्वविद्यालय, छतरपुर की एनएसएस इकाइयों द्वारा आज 30 अप्रैल को ग्राम गौरैया में चलाए जा रहे सात दिवसीय विशेष शिविर के दूसरे दिन प्रातः काल स्वयंसेवकों द्वारा शिविर संचालक सोयल गोस्वामी, सौरभ दुबे तथा वरिष्ठ स्वयंसेवकों अजय कुशवाहा , अजय दुबे ,रश्मि दुबे, आस्था, नेहा, संजय रजक एवं मानक रजक आदि के नेतृत्व में स्वयंसेवकों द्वारा ग्राम में प्रभातफेरी का आयोजन “उठ जाग मुसाफिर भोर भई” गीत के साथ हुई।
मीडिया समिति सदस्य द्वय डा एनके पटेल व श्रीमती निकिता यादव ने बताया कि शिविर में इन गतिविधियों के साथ योग तथा पीटी का अभ्यास किया गया। योगाभ्यास के पश्चात स्वयंसेवकों को समूहों में बांटकर सभी समूहों को उनके दायित्वों समझाए गए, फिर कार्यक्रम अधिकारियों के नेतृत्व में ग्राम गौरैया में स्वयंसेवकों द्वारा बेटी बचाओ-बेटी पढ़ाओ पर एक नुक्कड़ नाटक किया जिसमें स्वयंसेवक गोल्डी, शिवेंद्र सिंह , दिवाकर दुबे, कुमकुम ने अभिनय किया तथा बुंदेलखंड की संस्कृति पर आधारित समूह नृत्य किया गया। तत्पश्चात स्वयंसेवकों को बाल अतिथि बनाकर सम्मानित किया गया।
दोपहर भोजन उपरांत बौद्धिक सत्र में विश्वविद्यालय से हिंदी साहित्य प्राध्यापक प्रो.बहादुर सिंह परमार एवं सहायक प्राध्यापक श्री नंदकिशोर पटेल उपस्थित रहे l
डॉ बहादुर सिंह परमार ने एनएसएस की स्थापना के उद्देश्य तथा वर्तमान समय में एनएसएस की प्रासंगिता पर अपने विचार रखे उन्होंने बताया कि आत्मानुशासन किस प्रकार उत्तम चरित्र एवं श्रेष्ठ मानव का निर्माण करता है।
साथ ही सफल लोगों के उदाहरण भी दिए जिससे स्वयंसेवकों में आत्मविश्वास बड़े एवं श्री नंदकिशोर पटेल ने जीवन में किताबों के महत्त्व को रेखांकित करते हुए बताया कि किताबें पढ़ने से हम लेखक के सम्पूर्ण जीवन अनुभव से सीधे जुड़ जाते हैं। किताबों के माध्यम से हमें लेखक के जीवन संघर्ष एवं उनके गुरुओं का ज्ञान प्राप्त होता है l
सत्र के अंत में कार्यक्रम अधिकारी सुश्री निकिता यादव ने अतिथियों का आभार व्यक्त किया तत्पश्चात राष्ट्रगान के साथ कार्यक्रम का समापन किया गया। इस अवसर पर कार्यक्रम अधिकारी डॉ.आनंद पांडेय, डॉ. गुरु ओम मनु तथा डॉ. कमलेश चौरसिया तथा बड़ी संख्या में एनएसएस के स्वयं सेवक उपस्थित रहे।