भाजपा महामंत्री ने बरही शराब की शिकायत मुख्यमंत्री से की
लगातार बढते क्रम मे शराब ठेकेदार की शिकायत, आम आदमी और ठेकेदार के बीच विवाद की अशंका

कटनी। विजयराघवगढ़ बरही भाजपा महामंत्री मंडल पीडी ताम्रकार ने बरही शराब दुकान की शिकायत पत्र के माध्यम से मुख्यमंत्री से की शराब ठेकेदार की गतिविधियों की शिकायत इन दिनों बरही का हर नागरिक कर रहा है लगातार सीएम हैल्पलाई मे तर्जनो शिकायत चल रही है वही पूर्व मे बरही मंडल अध्यक्ष केशव यादव ने भी मुख्यमंत्री व कटनी कलेक्टर से पत्राचार करते हुए शिकायत की और आज भाजपा महामंत्री पीडी ताम्रकार ने भी शिकायत की बताया जा रहा है की ठेकेदार द्वारा महिलाओं और बच्चों से शराब का व्यापार कराने मे बरही शराब ठेकेदार की अहम भूमिका है।
जिसकी बजह से आए दिन अपराध घटित हो रहे हैं। अकारी विभाग व पुलिस की उदासीनता को लेकर बरही मे विद्रोह का बिगुल बच चुका है। अधिक शिकायतों व लोगों की मांगो पर अगर समय पर प्रशासन ने ध्यान नही दिया तो आम आदमी और ठेकेदार के बीच विद्रोह की ज्वाला भडक सकती है। ऎसे मे प्रशासनिक अधिकारियों को ध्यान देना चाहिए।
(प्रशांत मिश्रा शेरा पत्रकार विजयराघवगढ़ कटनी)