सीबीएसई परीक्षा परिणामों में डीसेंट इंग्लिश स्कूल ने दोहराया इतिहास

छतरपुर। पिछले सालों की तरह इस साल भी डीसेंट इंग्लिश स्कूल ने सीबीएसई के कक्षा 10 व 12 की परीक्षा परिणाम में सफलता के नए आयाम अर्जित किए हैं। इस वर्ष कक्षा 10 में शत प्रतिशत रिजल्ट प्राप्त हुआ है और इसमें प्रथम स्थान मास्टर प्रिंस मिश्रा 94 प्रतिशत, द्वितीय स्थान पर मिस अन्वी शुक्ला 92 प्रतिशत, तृतीय स्थान पर मास्टर प्रिंस यादव 89 प्रतिशत चतुर्थ स्थान पर मिस सानवी नायक 88.4 प्रतिशत और पांचवे स्थान पर मास्टर अतिशय जैन 88 प्रतिशत के साथ अग्रणी रहे। इस अवसर पर स्कूल के प्रबंधक अशोक दुबे व श्रीमती मयूरी दुबे ने सभी छात्र-छात्राओं एवं उनके माता-पिता को बधाइयां, शुभकामनाएं दी हैं।
इस अवसर पर उन्होंने कहा कि वार्षिक परीक्षा या बोर्ड का रिजल्ट सिर्फ छात्रों का ही नहीं बल्कि माता-पिता और स्कूल का भी होता है। उन्होंने विद्यालय के स्टाफ को भी इसके लिए धन्यवाद दिया।
कक्षा 12 में प्रथम स्थान पर मास्टर हितेंद्र सिंह सेंगर, द्वितीय स्थान पर मिस प्रिशा खरे व तृतीय स्थान मास्टर राज अहिरवार ने प्राप्त किया। इस वर्ष भी डीसेंट इंग्लिश स्कूल का कक्षा 12 का परीक्षा परिणाम बहुत अच्छा रहा। इस अवसर पर स्कूल के प्राचार्य राजीव जैन ने कहा कि आगामी वर्ष, प्रश्न पत्र व शिक्षा के बदलते परिवेश को देखते हुए बच्चों की और अच्छी तैयारी करवाने के लिए स्कूल कृत संकल्प है। उन्होंने सभी छात्र छात्राओं व स्कूल स्टाफ को बधाई प्रेषित की है।