मध्यप्रदेशसागरसागर संभाग

अतिथि शिक्षकों को 5 माह का वेतनमान माँगने पर पोर्टल से अलग किया

मध्यप्रदेश। सागर जिले के रहली विकासखंड के अधिकांश अतिथि शिक्षक ने दिनांक 04/03/2024 को माननीय मुख्यमंत्री जी के नाम अनुविभागीय अधिकारी रहली , बी.ई.ओ. रहली ,डी.ई.ओ. सागर को भी ज्ञापन के माध्यम से सूचित किया था मानदेय संबंधी समस्या को निराकरण करने का आश्वासन दिया था।

(अक्टूबर 2023 से फरवरी 2024 तक अर्थात 05 माह का वेतनमान्)
परंतु आज दिनांक 14/05/2024 तक लगभग 02 महीना बीत जाने के बाद भी ना तो अतिथि शिक्षकों को अपना पारिश्रमिक वेतन दिया गया और ना ही उनका कोई निराकरण किया गया अत: आज पुन: मायूस होकर जिला शिक्षा अधिकारी के दरबार में एक आस और एक उम्मीद लेकर फिर हाजिर हुये, आज आपके दरबार से हम तभी जायेगें जब आप हमारे 05 माह का वेतन का लिखित आदेश उपलब्ध नहीं करेगें।

क्योकि हम अतिथि शिक्षक दिन-प्रतिदिन मायूस होते जा रहे है और यदि यही सिलसिला चलता रहा तो हम अतिथियों में से कोई ना कोई आत्महत्या या आत्मदाह जैसा कोई कदम उठाता है तो इसके लिये शासन, प्रशासन की पूर्ण जबाबदारी रहेगी अत: तत्काल कार्यावाही कर हम लोगों की 05 माह की वेतनमान संबंधी समस्या का निराकरण किया जाये एवं दोषी अधिकारियों/संकुल प्राचार्य / शाला प्रभारी के खिलाफ तत्काल कार्यावाही की जाये जो अतिथियों के वेतनमान संबधी प्रकिया में विघ्न डाल रहें है जिला शिक्षा अधिकारी महोदय ने आचार संहिता का वास्ता देकर एक बार पुनः मौखिक आश्वासन पर अतिथि शिक्षकों को आश्वस्त किया कि जून के महीने में आप सभी लोगों का जितने दिन आपने कार्य किया है आपके स्कूल रजिस्टर पर हस्ताक्षर है आपको वेतनमान दिया जायेगा और इसके हम जबाबदार रहेंगे।

ज्ञापन देने वालो में अजय ठाकुर, पंकज साहू, अजय ठाकुर,पंकज साहू, भाविक सेन, मुकेश अहिरवार, जगन्नाथ प्रजापति, अमित विश्वकर्मा, शंकरलाल चढार, हरविंद्र सिंह लोधी,उदयभान लोधी,सुलभ दुबे,जयनीश अहिरवार,आशीष कुर्मी, प्रसन्न कुर्मी, पवन अहिरवार, नीरज राज, रामस्वरूप पटैल, हरिओम शुक्ला अतिथि शिक्षक अन्य विकासखंड से शामिल हुए।

(पुरुषोत्तम लाल पटेल गढ़ाकोटा सागर)

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button