मध्यप्रदेशसागरसागर संभाग
बगैर अधिकारी के हस्ताक्षर दुकानों को सील करने की कार्यवाही

गढ़ाकोटा। विगत दिवस नगर पालिका परिषद कार्यालय द्वारा नगर भवन में आवंटित दुकानों के शटर पर स्लिप चिपका कर नोटिस का रूप दर्शाकर दुकानों को सील करने की कार्यवाही नगर पालिका परिषद कार्यालय गढ़ाकोटा द्वारा की गई नोटिस कहे जाने वाली स्लीप पर ना तो किसी सक्षम अधिकारी के हस्ताक्षर हैं ना ही दिनांक दर्ज की गई है यक्ष प्रश्न यह है कि इस को कार्यालय द्वारा की गई कार्यवाही माना जाए या लापरवाही , औपचारिकता?।
(रिपोर्टर-पुरुषोत्तम लाल पटेल गढ़ाकोटा सागर)