उद्योग विभाग की मिलीभगत से चन्द्रपुरा औद्योगिक क्षेत्र के आम रास्ता पर किया जा रहा अवैध अतिक्रमण

छतरपुर। औद्योगिक क्षेत्र चन्द्रपुरा में नगर एवं ग्राम निवेश द्वारा स्वीकृत नक्शा 2010 की धज्जियां उड़ाकर महाप्रबंधक आशुतोष गुप्ता एवं सहायक प्रबंधक श्रीप्रकाश मिश्रा द्वारा आम रास्ते पर अवैध निर्माण कराया जा रहा है। उद्योग विभाग जानकारी के बाद भी मौन है। शिकायत के बाद भी अवैध निर्माण जोरों पर चल रहा है। शिकायतकर्ताओं ने बताया कि महाप्रबंधक एवं सहायक महाप्रबंधक द्वारा मप्र शासन के नियमों की धज्जियां उड़ाकर पूरे औद्योगिक क्षेत्र में व्यापक भ्रष्टाचार किया जा रहा है। सड़क पर अवैध निर्माण पर कार्यवाही न होना चिंताजनक है। उन्होंने कहा कि पूरे क्षेत्र में व्यापक रूप से धांधली की जा रही है। महाप्रबंधक और सहायक प्रबंधक ने उद्योग विभाग से करोड़ों रूपए की अवैध कमाई की जो छतरपुर जिले में जनचर्चा का विषय है। विभाग के वरिष्ठ अधिकारियों से अवैध निर्माण की शिकायत की गई है।