पुलिस लाइन में पुलिस परिवार हेतु ग्रीष्मकालीन शिविर का शुभारंभ
पुलिस परिवार के बच्चों हेतु खेलकूद, शिक्षा, संगीत एवं अन्य क्रियाकलापों के प्रशिक्षण हेतु आयोजित समारोह, शुभारंभ के अवसर पर सम्मिलित उत्साहित प्रतिभागियों ने अपनी कला का किया प्रदर्शन

मध्यप्रदेश। पुलिस मुख्यालय के निर्देश पर छतरपुर जिले में पुलिस लाइन परिसर में पुलिस परिवार के बच्चों हेतु ग्रीष्मकालीन शिविर समर कैंप का आयोजन दिनांक 15 मई 2024 से दिनांक 21 जून 2024 तक किया जा रहा है। समर कैंप में पुलिस परिवार के बच्चों को खेलकूद, शिक्षा, संगीत, सांस्कृतिक नृत्य, के साथ-साथ अन्य क्रियाकलापों जैसे मेहंदी, सिलाई, कढ़ाई वाद्य यंत्रों का प्रशिक्षण प्रशिक्षकों एवं विशेषज्ञों द्वारा करवाया जा रहा है।
खेलकूदो में जैसे राजकीय खेल मलखंब, वॉलीबॉल, फुटबॉल, क्रिकेट, बैडमिंटन, तैराकी शूटिंग एवं लॉन टेनिस तथा अन्य क्रियाकलापों जैसे रंगोली, पेंटिंग, मेहंदी सांस्कृतिक नृत्य, अन्यकलाकृतियां हेतु भी प्रशिक्षण आयोजित है। इसके साथ ही आत्मरक्षा के लिए मार्शल आर्ट, जूडो कराटे का भी प्रशिक्षण करवाया जा रहा है। इस समर कैंप में पुलिस परिवार के 200 से अधिक प्रतिभागियों ने भाग लिया है।
कार्यक्रम का शुभारंभ पुलिस अधीक्षक छतरपुर अगम जैन द्वारा किया गया। कार्यक्रम के शुभारंभ में सर्वप्रथम सम्मिलित सभी प्रतिभागियों एवं पुलिस परिवार जनों द्वारा राष्ट्रगान संबोधित किया गया। कार्यक्रम में सम्मिलित प्रतिभागियों द्वारा उत्साहित होकर अपनी कलाओं संगीत सांस्कृतिक नृत्य एवं विभिन्न प्रकार के खेलकूद में प्रदर्शन किया गया। इस ग्रीष्मकालीन शिविर में पुलिस विभाग के ही अधिकारियों द्वारा प्रतिनिधित्व कर प्रशिक्षण कराया जा रहा है। साथ ही सम्मिलित सभी प्रतिभागियों के आवागमन हेतु आवासीय परिसर से पुलिस लाइन परिसर तक वाहन का इंतजाम भी किया गया है।
पुलिस अधीक्षक छतरपुर अगम जैन द्वारा सम्मिलित पुलिस परिवार के बच्चों से संवाद कर कहा गया कि सोशल मीडिया एवं इलेक्ट्रॉनिक गेम के दुष्प्रभाव से दूर रहकर शारीरिक एवं मानसिक स्वस्थ रहें, अपनी प्रतिभाओं पर विशेष ध्यान दें और अपना भविष्य उज्जवल करें।
पुलिस अधीक्षक अगम जैन, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक विक्रम सिंह एवं रक्षित निरीक्षक श्रीमती पूर्णिमा मिश्रा तथा संबंधित पुलिस अधिकारियों द्वारा सभी प्रतिभागिओं को उनसे जुड़े इनडोर एवं आउटडोर खेलकूद के मैदान में जाकर मिले, परिचय कर उनके द्वारा किए गए अभ्यास प्रदर्शन को देखा गया। साथ ही प्रशिक्षकों से वार्ता भी की गई।