पुलिस ने 242 पेटी अवैध शराब संग्रह के ₹2000 इनामी मुख्य आरोपी को किया गिरफ्तार
अवैध शराब संग्रह के मुख्य आरोपी राजाराम उर्फ चुटु यादव पर पूर्व से अवैध शराब एवं मारपीट के 6 अपराध पंजीबद्ध

मध्यप्रदेश। पुलिस अधीक्षक छतरपुर अगम जैन द्वारा लगातार फरार आरोपियों की धर पकड़ के संबंध में निर्देशित किया गया है। खाना खजुराहो पुलिस ने अप्रैल माह में भारी मात्रा में अवैध शराब संग्रह के स्थान पर छापामारी कार्यवाही कर 242 पेटी अवैध शराब जप्त कर आरोपी गंगा यादव निवासी हथनी को गिरफ्तार किया गया था।
फरार शेष आरोपी की गिरफ्तारी हेतु पुलिस अधीक्षक छतरपुर अगम जैन द्वारा ₹2000 के इनाम की उद्घोषणा की गई थी। अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक विक्रम सिंह एवं एसडीओपी खजुराहो सलिल शर्मा के मार्गदर्शन में थाना प्रभारी खजुराहो उप निरीक्षक अतुल दीक्षित व पुलिस टीम द्वारा थाना खजुराहो के अपराध क्रमांक 73/24 धारा 34 (2) आबकारी एक्ट में फरार आरोपी राजा राम उर्फ चुटू यादव पिता मल्थू यादव उम्र 45 साल निवासी ग्राम अतरार थाना सटई को गिरफ्तार कर जेल भेजा गया।
उक्त आरोपी आचार संहिता के दौरान पूर्व पकड़ी गई 242 पेटी शराब का मुख्य आरोपी था जो लगातार डेढ़ माह से फरार था। आरोपी के ऊपर पूर्व में भी शराब रखने-बेचने एवं मारपीट करने के कुल 6 प्रकरण पंजीबद्ध हैं। संपूर्ण कार्रवाई में थाना प्रभारी खजुराहो उपनिरीक्षक अतुल दीक्षित, उपनिरी0 मारकंडे मिश्रा,आर0 सोनू यादव आर0 मनीष दुबे, आरक्षक मयंक एवं खजुराहो पुलिस की मुख्य भूमिका रही ।