कॉस्ट्यूम ज्वैलरी उद्यमी में महिलाओं ने की दक्षता हासिल
कलेक्टर के निर्देशन में स्वरोजगार से जोड़ने महिलाओं को दी जा रही ट्रेनिंग

छतरपुर। महिलाओं को सशक्त एवं आत्मनिर्भर बनाने की दिशा में कलेक्टर संदीप जी.आर. के निर्देशन में जिले की युवतियों एवं महिलाओं को लगातार अलग अलग ट्रेड में ट्रेनिंग दी जा रही है। जिससे महिलाएं अपना खुद का स्वरोजगार स्थापित करने के लिए दक्ष बन रहीं हैं। आरसेटी नौगांव में 8 दिवसीय 13 से 21 मई 2024 तक कॉस्ट्यूम ज्वैलरी उद्यमी का प्रशिक्षण दिया गया। यहां प्रतिभागियों ने आभूषणों को बनाना सीखा।
इस दौरान प्रतिभागियों को आत्मनिर्भर भारत की परिकल्पना में ग्रामीण स्वरोजगार की भूमिका के बारे में बताया गया। इसके साथ ही उनके द्वारा शासकीय ऋण योजना, सिविल रिपोर्ट, वित्तीय धोखाधड़ी से बचाव के उपाय इत्यादि के बारे में बताया गया। कॉस्ट्यूम जवैलरी उद्यमी प्रशिक्षण के समापन समारोह के अवसर पर संस्थान के सीनियर फैकल्टी शैलेन्द्र सिंह द्वारा प्रतिभागियों को प्रमाण पत्र वितरित किए गए।