भगवती मानव कल्याण संगठन और भारतीय शक्ति चेतना पार्टी के संयुक्त तत्वाधान में खोले गए निशुल्क प्याऊ

उत्तरप्रदेश। भगवती मानव कल्याण संगठन और भारतीय शक्ति चेतना पार्टी के संयुक्त तत्वाधान में भीषण गर्मी को देखते हुए रेलवे स्टेशन परिसर बांदा- बिजली खेड़ा बांदा में खोले गए निशुल्क प्याऊ स्टेशन पर प्रबंधक मनोज कुमार शिवहरे और श्रीराम सिंह गौर व पवन कुमार सोनी जी ने फीता काटकर किया प्याऊ का शुभारंभ।
समाजसेवी गुलाबचंद्र कुशवाहा जी ने बताया कि गर्मी के दिनों में यात्रा के दौरान यात्रियों के लिए पेयजल अत्यधिक आवश्यकता होती है इसलिए स्वच्छ पेयजल के लिए शहर के प्रमुख स्थानों पर भीड़ वाले स्थान पर निशुल्क प्याऊ लगवाए जा रहे है श्री कुशवाहा जी ने कहा कि कड़ाके की धूप में ठंडे पानी के लिए निशुल्क प्याऊ खोलकर जल सेवा की अनूठी पहल की जा रही है।
सभी समाजसेवियों से निवेदन है कि आप अपने आसपास निशुल्क प्याऊ जरूर खुलवाये स्टेशन प्रबंधक मनोज कुमार शिवहरे जी ने कहा कि महानगरों में आमतौर पर देखने में यह आता है कि आज के दौर में व्यक्ति अपने परिवार के लिए समय नहीं दे पाता वही समाजसेवी श्री गुलाबचंद्र कुशवाहा जी के द्वारा शहर के प्रमुख स्थानों पर अनेकों जगह प्याऊ खोलना एक अनूठी पहल है इसके लिए उनको हृदय से धन्यवाद। इस कार्यक्रम मे श्री राम सिंह गौर जी पवन कुमार सोनी जी पंकज शिवहरे जी बालचंद कुशवाहा जी मनोज कुमार जी जुगल किशोर जी चंद्र बदन जी पिंटू गुप्ता देव कुमार जी बागीश सिंह गौर जी मौजूद रहे।











