मध्यप्रदेशछतरपुरसागर संभाग

सात पेटी अवैध मदिरा सहित दो तस्कर गिरफ्तार

छतरपुर। पुलिस अधीक्षक अगम जैन जैन द्वारा जिले में आमद के साथ नशा मुक्ति अभियान की शुरुआत की थी जिसके सार्थक नतीजे भी सामने आने लगे हैं पुलिस अधीक्षक के निर्देशन में समूचे जिले की पुलिस द्वारा ताबड़तोड़ कारवाइयां की जा रही है, जिससे अवैध काम करने वाले बदमाश भूमिगत होने लगे हैं।

गुरुवार की दोपहर थाना गुलगंज प्रभारी गुरु दत्त शेषा को देहात भ्रमण के दौरान सूचना प्राप्त हुई की दो व्यक्ति मोटरसाइकिल से प्लास्टिक के बोरे में अवैध शराब लेकर ग्राम देवरान से बौंकना तरफ जा रहे है। सूचना प्राप्त होते ही अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक विक्रम सिंह एवं एसडीओपी बड़ामलहरा रोहित अलावा के मार्गदर्शन में थाना प्रभारी गुलगंज उप निरीक्षक गुरु दत्त शेषा व पुलिस टीम द्वारा संबंधित स्थान पहुंचे। ग्राम देवरान से बोंकना तरफ मोटरसाइकिल से आ रहे दो व्यक्तियों को रोक कर चेक किया गया। बोरे को खोलकर देखने पर 7 पेटी अवैध शराब प्रिंस लेमन कंपनी की मिली।

शराब तस्करी करने वाले दोनों आरोपियों जालम राजपूत निवासी ग्राम नयाखेरा थाना गुलगंज, छत्रपाल सिंह बुंदेला निवासी ग्राम देवरान थाना गुलगंज से सात पेटी अवैध शराब कुल 350 क्वार्टर कुल मात्रा 60 लीटर 500 मिली कीमत 24500 एवं तस्करी में प्रयुक्त वाहन पल्सर मोटरसाइकिल कीमत ₹80000 कुल कीमत करीब ₹104500 जप्त कर थाना गुलगंज में आबकारी अधिनियम के तहत अपराध पंजीबद्ध किया गया। अवैध शराब तस्कर जालम राजपूत के विरुद्ध अवैध शराब व मारपीट के 3 अपराध एवं छत्रपाल के विरुद्ध अवैध शराब के 2 अपराध पूर्व से पंजीबद्ध हैं। अभियुक्त को न्यायालय पेश कर जेल भेजा जा रहा है। विवेचना कार्यवाही जारी है।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button