सरपंच सचिव की मिली भगत से ग्राम पंचायत रेवझा में हो रहा भ्रष्टाचार, गुणवत्ता विहीन निर्माण कार्य

सागर। रहली विकासखंड अंतर्गत आने वाली ग्राम पंचायत रेवझा में सरपंच के के ठाकुर सचिव महेंद्र प्रजापति/द्वारा नल जल योजना अंतर्गत इलेक्ट्रिक मोटर रिपेयरिंग के फर्जी बिल लगाकर नल जल योजना को क्रियान्वित बताया जा रहा है।
मामला इस प्रकार है कि ग्राम पंचायत के पूर्व सरपंच के द्वारा अपने निजी कुएं से नल जल का पानी ग्राम वासियों को उपलब्ध कराया जा रहा है क्योंकि नल जल वितरण करने वाले बोर में डली मोटर समाचार लिखे जाने तक बंद है और ना ही उक्त मोटर से नल जल योजना का क्रियान्वयन किया जा रहा है मामला कुछ इस प्रकार है कि वर्तमान सरपंच ठाकुर द्वारा पूर्वसरपंच पर आरोप लगाए जा रहे हैं नल जल योजना वितरण करने वाली मोटर 3 माह से बंद है वहीं वर्तमान सरपंच द्वारा₹8100 का फर्जी बिल लगाकर राशि का आहरण माह अप्रैल 2024 में कृष्णा इलेक्ट्रिकल का लगा कर कर ली गई है वहीं पूर्व सरपंच के बेटे का कहना है कि मेरे निजी कुएं में नल जल योजना की मोटर द्वारा मेरे परम पूज्य पिताजी की पुण्य स्मृति में निशुल्क ग्राम वासियों को किया जा रहा है एवं जीवन भर जब तक कुएं में पानी रहेगा किया जाएगा।
उक्त मामले की जांच एसडीएम रहली, मुख्य कार्यपालन अधिकारी जनपद पंचायत रहली एवं संबंधित विभागीय अधिकारी मौके पर निरीक्षण करे, एवं पंचायत अंतर्गत किए जा रहे भ्रष्टाचार को रोकने में अपना सहयोग प्रदान करें, ग्राम पंचायत में किया जा रहे नाली निर्माण कार्य में रेत की जगह डस्ट का उपयोग भरपूर किया जा रहा है जिससे निर्माण कार्य में भी गुणवत्ता का सवाल उठता है।
(रिपोर्टर- पुरुषोत्तम लाल पटेल गढ़ाकोटा सागर)