बड़ी खबर: आदर्श आचार संहिता खत्म, छतरपुर के पुलिस विभाग में बड़ी सर्जरी की हैं तैयारी
SP अगम जैन कर सकते है बड़े स्तर पर अधिकारियों और कर्मचारियों का फेरबदल

मध्यप्रदेश। छतरपुर पुलिस अधीक्षक अगम जैन आगामी एक सप्ताह में जिले के पुलिस महकमे में बड़ा बदलाव करने की योजना बना चुके हैं। जिसमे बड़ा उलटफेर होगा कुछ बड़े थानों के कुल लगभग 20 से 25 कर्मचारी थानो से जा सकते लाइन वहीं लाईन में बैठे कुछ लोगों कों थानो की कमान मिल सकती हैं।
जिले में 4 स्तर में होना है फेरबदल-
5 सालों से ज्यादा से थानों में जमें सिपाही और हवलदार, चौकी प्रभारी और सब इंस्पेक्टर, लगभग 8 से 10 थाना प्रभारी, TI स्तर के थाने जहां SI प्रभार में है।
इनपर गिर सकती है गाज-
वहीं सूत्रों की माने तो अपने राजनीतिक रसूल के दम पर कई वर्षों से एक ही थाने में जमे कुछ नामी गिरामी कर्मचारी, अपराधियों से सांठगांठ में शामिल कर्मचारी, सटोरियों से संपर्क रखने और उन्हें बचाने वाले कर्मचारी, रेत उत्खनन क्षेत्र वाले थानो के प्रभारी और कर्मचारी शामिल हैं।