छतरपुरबिजावरमध्यप्रदेशसागर संभाग

पुलिस ने शराब तस्करी वाहन डिजायर कार सहित 90 लीटर अवैध शराब की जप्त

मध्यप्रदेश। पुलिस अधीक्षक छतरपुर अगम जैन ने समस्त थाना प्रभारी को नशाखोरों एवं अवैध रूप से नशा विक्रय करने वाले विक्रेताओं, तस्करों के विरुद्ध सख्त एक्शन कार्यवाही हेतु निर्देशित किया है। छतरपुर जिले के समस्त थाना क्षेत्र अंतर्गत नशा के विरुद्ध कड़ी कार्यवाहियां की जा रही है।

थाना बिजावर में रात्रि गस्त के दौरान सूचना प्राप्त हुई कि कस्बा बिजावर तरफ से जटाशंकर तिराहा की ओर एक अवैध शराब लिए डिजायर कार में अवैध शराब तस्कर राजाराम यादव एवं उसके साथी शराब तस्करी कर रहे हैं। सूचना प्राप्त होते ही अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक विक्रम सिंह एवं एसडीओपी बिजावर शशांक जैन के मार्गदर्शन में थाना प्रभारी बिजावर निरीक्षक जयवंत ककौड़िया व पुलिस टीम द्वारा जटाशंकर तिगैला के पास चेक पॉइंट बनाया गया।

पुलिस को देखकर अंधेरे का फायदा उठाकर वाहन को भगाने का प्रयास किया, पुलिस को पीछे आता देख वाहन रोककर रात्रि के अंधेरे का फायदा उठाकर आरोपी रामराजा यादव एवं उसके साथी जंगल तरफ भागने में सफल रहे। स्थानीय लोगों एवं मुखबिर द्वारा पहचान की गई। कार को चेक किया गया जिसमें अवैध शराब काफी मात्रा में रखी हुई थी।
स्विफ्ट डिजायर कार को विधिवत थाना लाकर खाली कराया गया।

जिसमें 10 पेटी, 500 क्वार्टर 180 मिली कुल 90 लीटर मात्रा की अवैध शराब पायी गयी। देसी प्लेन शराब एवं लाल मसाला शराब सहित कुल शराब की मात्रा करीब 90 लीटर कीमती करीब 50 हज़ार रूपए आकी गई। समक्ष गवाहन अवैध शराब जप्त कर आरोपी राम राजा यादव निवासी सटई एवं अन्य के विरुद्ध थाना बिजावर में आबकारी अधिनियम के तहत अपराध पंजीबद्ध किया गया। आरोपी रामराजा यादव एवं अन्य संबंधित आरोपियों की तलाश व विवेचना कार्यवाही जारी है।

उक्त कार्यवाही में थाना प्रभारी बिजावर निरीक्षक जयवंत ककौड़िया, सहायक उप निरीक्षक किशन लाल बेन, सहायक उप निरीक्षक मुकुंदी लाल, प्रधान आरक्षक ओमप्रकाश, आरक्षक अमित सिंह, आरक्षक सुनील मौर्य की मुख्य भूमिका रही।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button