मध्यप्रदेशछतरपुरबमीठासागर संभाग
जल गंगा संवर्धन अभियान के तहत बेनीसागर बांध में सफाई कार्य शुरू

छतरपुर। जिले के बमीठा अंतर्गत म प्र के माननीय मुख्यमंत्री श्री मोहन यादव जी की मंशा अनुसार कलेक्टर श्री संदीप जी आर जी आदेश अनुसार कार्यपालन अधिकारी श्री आशीष महाजन के आदेश पर जल गंगा संवर्धन अभियान के तहत आज से बेनीसागर बांध का सफ़ाई कार्य प्रारम्भ किया गया।
जिसमें विधायक प्रतिनिधि पुष्पेन्द्र अवस्थी उपाध्यक्ष जनपद पंचायत राजनगर, पुष्पेंद्र सिंह बुंदेला जिला पंचायत सदस्य, सनत मंजू जैन सरपंच बमीठा, अनुविभागीय अधिकारी जल संसाधन उप संभाग खजुराहो डी के मिश्रा, उपयंत्री लोकेश अरजरिया एवं ग्रामवासीयो के द्वारा बेनीसागर बांध की फीडर एवं केचमेंट एरिया की सफाई कार्य कराया जा रहा है।
(रिपोर्टर- अशोक नामदेव बमीठा खजुराहो)