पेड़ों को बचाने पर्यावरण प्रेमी सौंपेंगे ज्ञापन
14 जून शाम 6 बजे पेड़ों को बचाने के लिए पेड़ों का पूजन एवं रक्षा सूत्र बांधने राजधानी के पर्यावरण प्रेमी जुटेंगे नूतन कॉलेज के सामने

भोपाल रवि गुप्ता। पेड़ों को बचाने पर्यावरण प्रेमी सौंपेंगे ज्ञापन 14 जून शाम 6 बजे पेड़ों को बचाने के लिए पेड़ों का पूजन एवं रक्षा सूत्र बांधने राजधानी के पर्यावरण प्रेमी जुटेंगे नूतन कॉलेज के सामने।
जानकारी में उमाशंकर तिवारी द्वारा जारी विज्ञप्ति में जानकारी दी गई है कि राजधानी भोपाल में माननीय विधायक एवं अधिकारी निवास के लिए जो 29000 पेड़ काटे जाना है उसको बचाने के लिए कल दिनांक 11 जून 2024 को सुयश कुलश्रेष्ठ राकेश अग्रवाल सुदेश गुप्ता भारत भूषण पचौरी द्वारा मानव अधिकार आयोग, राजधानी भोपाल के सभी विधायक,मंत्री गण, आयुक्त मध्य प्रदेश गृह निर्माण मंडल,नगरीय प्रशासन मंत्री को ज्ञापन ज्ञापन सौंप कर 50 से 60 साल पुराने बड़े-बड़े छायादार वृक्षों को ना काटने की अपील की जाएगी राजधानी भोपाल जो हरियाली के लिए जाना जाता है भोपाल की पहचान है हरा-भरा सुंदर भोपाल उसको बनाए रखने के लिए जनप्रतिनिधि 29000 पेड़ काटने पर रोक लगाकर राजधानी की हरियाली कायम रखते हुए अन्य कहीं आवासों का निर्माण किया जाए।