रहली सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में अव्यवस्था का भंडार

गढ़ाकोटा। विश्वास सूत्रों से प्राप्त जानकारी अनुसार शासकीय सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र रहली में संबंधित विभागीय अधिकारी द्वारा दवाइयां को व्यवस्थित रखने के लिए स्टाफ का ना होना आश्चर्यजनक बताया जा रहा है मामला उसे समय नजर में आया जब कुछ पत्रकार बंधु शासकीय सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र रहली पहुंचे, अस्पताल के अंदर प्रवे मेंश हुए तो मुख्य द्वार पर दवाइयां की शादियों का कचरा की तरह ढेर देखने को मिली जिसके संबंध में पत्रकार बधुओ द्वारा पूछा गया तो डॉक्टर द्वारा बताया गया कि यह दवाई स्टाफ की कमी के कारण यहां पर रखी हुई है।
आखिर अधिकारी की लापरवाही इतनी की जीवन बढ़ाने वाली दवाइयां आप व्यवस्थित पड़ी हुई है जिसे की आप फोटो के माध्यम से देख सकते हैं कि जैसे की कचरा का ढेर लगा हुआ है इस तरह से सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र रहली विकासखंड जिला सागर में दवाइयां रखी हुई।
नियमानुसार अस्पताल के स्टोर रूम में व्यवस्थित दवाइयां रखी रहना चाहिए लेकिन यहां पर तो माहौल निराला देखने को मिला आखिर क्या कहा जाए इसे डॉक्टरों की लापरवाही या फिर अधिकारियों की अनदेखी। ????? देखते हैं पत्रकारों की इस पहल पर खबर लिखने के बाद अधिकारी कर्मचारी संबंधित मामले पर क्या कार्यवाही करते हैं???आए दिन शासकीय सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्रों में लापरवाही सामने आ रही हैं एवं आमजन मरीजोंके स्वास्थ्य के साथ खिलवाड़ हो रहा है।
क्या शासकीय कर्मचारियों अधिकारियों को आम जनमानस की कोई परवाह नहीं है शासकीय सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्रों उपस्वास्थ्य केन्द्रो में कई प्रकार की अनियमिताएं देखने को मिलेगी कई डॉक्टर ड्यूटी पर नहीं पहुंचते ग्रामीण क्षेत्रों में सी एच ओ अपनी सेवाएं कई जगहों पर नहीं दे रहे जिसकी जानकारी संबंधित विभाग की उच्च अधिकारियों को भी उपलब्ध है108 एंबुलेंस में ठेका प्रथा होने के कारण मरीज को इलाज समय पर नहीं मिल पाता और मरीज को सागर जिला चिकित्सालय रेफर कर दिया जाता है आखिर ऐसा क्यों ?।
(रिपोर्टर- पुरुषोत्तम लाल पटेल गढ़ाकोटा सागर)