मध्यप्रदेशछतरपुरबमीठासागर संभाग
दो सदस्यीय दल ने निर्माण कार्यो का निरीक्षण

छतरपुर। जिले के बमीठा अंतर्गत दो सदस्यीय दल ने विभिन्न निर्माण कार्यो निरीक्षण किया बेनीसागर बांध में 15 लाख की लागत से फलदार पौधा रोपण का निरीक्षण किया मजदूरों से बात की मजदूरी समय पर मिलने इस कार्य के पूर्ण होने पर किस तरह से समूह की महिलाएं फायदा लेगी बात की फलदार पौधरोपण को देखकर श्री अमरजीत सिंह, चंद्रजीत चटर्जी ने एवं दल के अधिकारियों ने निर्माण एजेंसी की भूरी-भूरी प्रंशसा की।
दल के साथ जिला पंचायत के अतिरिक्त सीइओ, जनपद पंचायत राजनगर सीइओ, s i प्रदीप चतुर्वेदी, ब्रजेन्द्र तिवारी, सनत मंजू जैन सरपंच बमीठा, राजनारायण रैकवार सचिव, ग्रामवासी मौजूद रहे।
(रिपोर्टर- अशोक नामदेव बमीठा खजुराहो)