मध्यप्रदेशछतरपुरबमीठासागर संभाग
फिल्मी स्टाइल में एम्बुलेंस में बमीठा पुलिस ने पकड़ा जुआ
बमीठा टीआई पुष्पक शर्मा ने 7 जुआरी को पकड़ा

छतरपुर। जिले के बमीठा पुलिस ने आज फिल्मी स्टाईल में पकड़ा जुआ थाना प्रभारी पुष्पक शर्मा ने अपनी टीम के साथ एम्बुलेंस से जुआ के ठिकाने पर जाकर 7 जुआरियों के साथ 3 मोटरसाइकिल ओर 21580 रुपये बरामद भी किए जानकारी के मुताबिक कई दीनो से क्षेत्र में लगातार जुए की सूचना मिल रही थी पर जुआरी पुलिस को चकमा देकर भाग खड़े होते थे परन्तु आज फिल्मी स्टाईल में जब जुआरियों को पकड़ा तो क्षेत्र में जुआरियों ओर गुंडों में पुलिस के नाम से दहसत का माहौल पैदा हो गया है वही क्षेत्र में पुलिस की इस फिल्मी स्टाइल कार्यवाही से क्षेत्र के लोग चार्चये भी होने लगी है।
(रिपोर्टर- अशोक नामदेव बमीठा खजुराहो)