जनभागीदारी समिति की बैठक हुई संपन्न

छतरपुर। आज दिनांक 23 अक्टूबर 2024 को शासकीय कन्या पीजी महाविद्यालय में जनभागीदारी समिति की बैठक का आयोजन किया गया। बैठक की शुरुआत सर्वप्रथम मां सरस्वती के चित्र पर माल्यार्पण एवं दीप प्रज्वलन के साथ हुई उसके उपरांत अध्यक्ष सहित सभी सदस्यों एवं कॉलेज प्राध्यापकों ने राष्ट्रीय गीत जन गण मन को गाकर बैठक की औपचारिक शुरुआत की यह बैठक माननीय अध्यक्ष कमलकांत असाटी (बॉबी भैया) की अध्यक्षता में आयोजित की गई।
जिसमें महाविद्यालय के विकास को लेकर विभिन्न बिंदुओं पर चर्चा की गई, जिसमें मुख्य रूप से नवीन भवन सुरक्षा की दृष्टि से सीसीटीवी कैमरे, सांस्कृतिक कार्यक्रमों का आयोजन, पर्यावरण गतिविधियों को बढ़ाना, महाविद्यालय के मुख्य द्वार पर गेट का निर्माण महाविद्यालय की नई एवं पुरानी बिल्डिंगों का रखरखाव एवं मरम्मत के कार्य पर चर्चा की गई। इस बैठक में जन भागीदारी सचिव महाविद्यालय की प्राचार्य डॉक्टर शशी प्रभा परिहार, जन भागीदारी समिति सदस्य श्रीमती अर्चना गुड्डू सिंह, डॉ निधि रूसिया, श्री विकास चतुर्वेदी, श्री महेंद्र प्रजापति, श्री संतोष गुप्ता, श्री अवधेश यादव, महाविद्यालय के प्राध्यापक डॉ पी के दीक्षित उपस्थित रहे।
जन भागीदारी अध्यक्ष बॉबी असाटी जी ने महाविद्यालय की छात्रों की शैक्षणिक गुणवत्ता के साथ खेल के प्रति रुझान, महाविद्यालय का वार्षिक उत्सव कार्यक्रम महाविद्यालय की वार्षिक स्मारिका शिक्षा स्वास्थ्य रोजगार को लेकर विविध समय पर शिविरों का आयोजन करने की बात कही एवं बुंदेली संस्कृति के प्रोत्साहन की चर्चा की गई साथ ही उनके द्वारा जन सहयोग के माध्यम से महाविद्यालय के विकास के लिए बनाई गई योजना पर कार्य करने के लिए महाविद्यालय एवं जन भागीदारी समिति के सदस्यों से कार्य करने के लिए प्रेरित किया गया। बैठक का संचालन एवं धन्यवाद ज्ञापन जन भागीदारी प्रभारी डॉक्टर शशिकांत अवस्थी द्वारा किया गया।











