थाना खजुराहो पुलिस ने सरिया चोर को गिरफ्तार कर भेजा जेल
चोरी हुई ढाई कुंटल सरिया व चोरी में प्रयुक्त लोडर वाहन जप्त

छतरपुर। जिले के थाना खजुराहो में विगत दिवस फरियादी जगदीश प्रसाद पटेल निवासी वार्ड नं. 12 खजुराहो के घर के सामने से दो क्विंटल लोहे के सरिया चोरी होने की रिपोर्ट पर थाना खजुराहो में चोरी की अपराध धारा 379 भादवि. पंजीबद्ध किया गया था। पुलिस अधीक्षक छतरपुर अगम जैन द्वारा अतिशीघ्र चोर का पता लगाकर गिरफ्तारी हेतु संबंधित को निर्देशित किया गया।
अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक विक्रम सिंह एवं एसडीओपी खजुराहो सलिल शर्मा के मार्गदर्शन में थाना प्रभारी खजुराहो उप निरीक्षक अतुल दीक्षित व पुलिस टीम ने घटना स्थल से एकत्रित साक्ष्य, क्षेत्र में मूवमेंट के अनुसार के अनुसार 24 घंटे के अंदर संदेही किशन अनुरागी उम्र करीब 32 साल निवासी चौबे कालौनी खजुराहो को अभीरक्षा में लिया। संदेही ने पूछताछ व जुर्म स्वीकार किया गया। आरोपी के पास से घटना में प्रयुक्त एक तीन पहिया लोडर वाहन व चोरी गये माल ढाई क्विंटल लोहे की सरिया कीमती करीब 20 हजार रुपये बरामद किया गया। अभियुक्त को न्यायालय पेश कर जेल भेजा जा रहा है।
इनकी रहीं अहम भूमिका-
उक्त कार्यवाही में थाना प्रभारी उप निरीक्षक अतुल दीक्षित, उप निरीक्षक मारकंडेय मिश्रा, सउनि समीमुल हक,आरक्षक सोनू यादव, आरक्षक जयराम अहिरवार एवं पुलिस टीम की मुख्य भूमिका रही।