मध्यप्रदेशसागरसागर संभाग
मुख्यमंत्री के नाम पत्र जन समस्या से अवगत कराना एवं निराकरण के सुझाव: पंडित गोपाल भार्गव

गढ़ाकोटा। पंडित गोपाल भार्गव विधायक रहली विधानसभा क्षेत्र पूर्व प्रोटेम स्पीकर, पूर्व नेता प्रतिपक्ष मध्य प्रदेश विधानसभा ने अपने स्वभाव अनुसार जनहितार्थ मोहन यादव मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री को पत्र द्वारा जन समस्या से अवगत कराया एवं कुछ सुझाव भी लिखें उक्त विषय में सागर शहर के पुराने प्रचलित यात्री बस स्टैंड के स्थानांतरण से यात्रियों को हो रही परेशानी को दूर करना आपका कर्तव्य बनता है भार्गव जी का पत्र क्षेत्र की जनता की फरियाद है क्षेत्र की जनता को पूर्ण विश्वास है भार्गव जी द्वारा लिखे पत्र पर अपना ध्यान आकर्षण कर समस्या को अवश्य दूर करेंगे।
(रिपोर्टर-पुरुषोत्तम लाल पटेल गढ़ाकोटा सागर )