छतरपुरखजुराहोमध्यप्रदेश

नातीराजा की जन आशीर्वाद रैली में उत्साह के साथ निकले कांग्रेस के सिपाही

राजनगर से लगभग दो दर्जन गांवों में लिया आशीर्वाद, रानी साहिबा भी निकलीं

खजुराहो। राजनगर विधानसभा क्षेत्र के कांग्रेस प्रत्याशी कुं. विक्रम सिंह नातीराजा ने चुनाव प्रचार के अंतिम दिन विधानसभा क्षेत्र के लगभग दो दर्जन गांवों में बाइक रैली निकालकर जन आशीर्वाद लिया। एक ओर विधायक श्री सिंह ने अपने क्षेत्र के ग्रामीणों से आशीर्वाद प्राप्त किया तो वहीं नगर परिषद खजुराहो की पूर्व अध्यक्ष महारानी कविता सिंह ने भी लवकुशनगर क्षेत्र में पहुंचकर जनसमर्थन जुटाया। बुधवार को कांग्रेस प्रत्याशी कुं. विक्रम सिंह नातीराजा ने खजुराहो के होटल क्लार्क से बाइक रैली का श्रीगणेश किया। यहां से उन्होंने राजनगर, विक्रमपुर, कर्री, बसारी, गंज, बमीठा, चंद्रनगर, टौरिया टेक, सूरजपुरा तक भ्रमण कर ग्रामीणों से प्रचार के आखिरी दिन आशीर्वाद मांगा। बाइक रैली खजुराहो में संपन्न हुई।

इसी तरह नगर परिषद खजुराहो की पूर्व अध्यक्ष महारानी कविता सिंह ने लवकुशनगर ब्लाक के संजयनगर से बाइक रैली की शुरूआत की। उन्होंने लवकुशनगर, ज्योराहा, चितहरी, पठा, भड़ार और रगोली होते हुए ग्रामीणों से न सिर्फ कांग्रेस के पक्ष में समर्थन देने की अपील की बल्कि जनता से आशीर्वाद प्राप्त किया। बाइक रैली में ग्रामीणों ने अपने क्षेत्र के सरल और सहज विधायक विक्रम सिंह नातीराजा को आश्वस्त किया। इस मौके पर कांग्रेस प्रत्याशी श्री सिंह ने कहा कि जनता भाजपा के 18 वर्ष के शासनकाल को देख चुकी है। अब समय बदल रहा है और जनता भी भाजपा के हथकंडे समझ चुकी है। श्री सिंह ने जनता से कहा कि आप सभी के आशीर्वाद से मध्यप्रदेश में कांग्रेस की सरकार बनने जा रही है इसलिए कांग्रेस को मजबूती प्रदान करने के लिए तैयार रहें और 17 नवंबर को मतदान कर कांग्रेस का साथ दें।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button