मध्यप्रदेशछतरपुरसागर संभाग

पुलिस लाइन में 1 माह से चल रहे ग्रीष्मकालीन शिविर का पुलिस अधिकारियों द्वारा निरंतर किया जा रहा निरीक्षण

प्रतिभागियों के खेलकूद, शिक्षा, संगीत, तैराकी, एवं अन्य क्रियाकलापों में निरन्तर करवाया जा रहा अभ्यास

छतरपुर। पुलिस मुख्यालय के निर्देश पर छतरपुर जिले में पुलिस लाइन परिसर में पुलिस परिवार के बच्चों हेतु ग्रीष्मकालीन शिविर समर कैंप का आयोजन दिनांक 15 मई 2024 से दिनांक 21 जून 2024 तक किया जा रहा है।

समर कैंप में पुलिस परिवार के बच्चों को खेलकूद, शिक्षा, संगीत, सांस्कृतिक नृत्य, के साथ-साथ अन्य क्रियाकलापों जैसे मेहंदी, सिलाई, कढ़ाई वाद्य यंत्रों का प्रशिक्षण प्रशिक्षकों एवं विशेषज्ञों द्वारा करवाया जा रहा है। खेलकूदो में जैसे राजकीय खेल मलखंब, वॉलीबॉल, फुटबॉल, क्रिकेट, बैडमिंटन, तैराकी शूटिंग एवं लॉन टेनिस तथा अन्य क्रियाकलापों जैसे रंगोली, पेंटिंग, मेहंदी सांस्कृतिक नृत्य, अन्यकलाकृतियां हेतु भी प्रशिक्षण जारी है।

इसके साथ ही आत्मरक्षा के लिए मार्शल आर्ट, जूडो कराटे का भी प्रशिक्षण करवाया जा रहा है। इस समर कैंप में पुलिस परिवार के 200 से अधिक प्रतिभागियों ने भाग लिया है। कार्यक्रम का शुभारंभ दिनांक 15 मई 2024 को पुलिस अधीक्षक छतरपुर श्री अगम जैन द्वारा किया गया था। एवं शिविर का समापन अंतरराष्ट्रीय योग दिवस दिनांक 21 जून को होना है।

पुलिस लाइन परिसर में आयोजित समर कैंप में सम्मिलित प्रतिभागियों द्वारा अभ्यास जारी है, प्रशिक्षकों एवं विशेषज्ञों द्वारा संबंधित कार्यक्रम खेलकूद एवं अन्य क्रियाकलापों हेतु प्रशिक्षण दिया जा रहा है। अध्ययन हेतु आवश्यक सुविधाओं वाला कक्ष, इनडोर एवं आउटडोर खेल मैदान के साथ-साथ संसाधनों की पर्याप्त व्यवस्था है।

समर कैंप में रक्षित निरीक्षक पूर्णिमा मिश्रा द्वारा सम्मिलित पुलिस परिवार के बच्चों, प्रतिभागियों के आवागमन हेतु उनके आवासीय परिसर से प्रशिक्षण स्थल पुलिस लाइन तक वाहनों की व्यवस्था, संपूर्ण सुरक्षा व्यवस्था में प्रतिभागियों के आहार हेतु पौष्टिक आहार जैसे अंकुरित चने, सोयाबीन, मूंग एवं विभिन्न प्रकार के आवश्यक पौष्टिक आहार की व्यवस्था की गई है। इनके साथ-साथ प्राथमिक उपचार किट, चिकित्सा संसाधन एवं ग्रीष्म मौसम को दृष्टिगत रखते हुए ग्लूकोज, नींबू पानी पुदीना की भी व्यवस्था है। तैराकी, मार्शल आर्ट सहित अन्य क्रियाकलापों में सुरक्षा व्यवस्था का विशेष ध्यान दिया जा रहा है।

समर कैंप में अत्यधिक मात्रा में वृक्षारोपण कर उनके महत्व, उपयोगिता व संरक्षण के विषय में चर्चा कर प्रेरित किया गया। साथ ही पक्षियों एवं नन्हे जानवरों हेतु पेयजल व आहार की भी व्यवस्था कराई जा रही है। पुलिस अधीक्षक अगम जैन, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक विक्रम सिंह द्वारा ग्रीष्म कालीन शिविर की कार्यप्रणाली का निरीक्षण भी किया जा रहा है। सभी प्रतिभागिओं को उनसे जुड़े इनडोर एवं आउटडोर खेलकूद के मैदान में जाकर अभ्यास प्रदर्शन को देखा जा रहा है।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button