मध्यप्रदेशछतरपुरसागर संभाग
कलेक्टर स्टेनो प्रेम सिंह के बेटे अंकज ने 10वीं में 96.8% अंक लाकर नाम रोशन किया

छतरपुर। केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड द्वारा मंगलवार को हायर सेकंडरी और हाई स्कूल का परीक्षा परिणाम घोषित किया गया। जिसमें छतरपुर के अंकज सिंह सिंगरौर ने कक्षा 10वीं में 96.8 प्रतिशत अंक हासिल कर जिले का नाम रोशन किया है। अंकज संस्कार द पब्लिक स्कूल के छात्र है। इनके पिता प्रेम सिंह छतरपुर कलेक्टर के स्टेनो के रूप में कलेक्ट्रेट में पदस्थ है।












