पुलिस अधीक्षक अगम जैन द्वारा पुलिस कॉन्फ्रेंस हॉल में आयोजित मासिक अपराध समीक्षा बैठक
वांछित अपराधियों की गिरफ्तारी, सड़क दुर्घटनाओं में नियंत्रण, अवैध हथियार एवं नशाखोरों के विरुद्ध कार्यवाही हेतु सभी अनुविभागीय पुलिस अधिकारी एवं थाना प्रभारी को किया निर्देशित

मध्यप्रदेश। आज दिनांक 24.06.2024 को पुलिस अधीक्षक छतरपुर श्री अगम जैन द्वारा पुलिस लाइन पुलिस कॉन्फ्रेंस हॉल में आयोजित बैठक की प्रथम पाली में वीडियो कॉन्फ्रेसिंग के पश्चात द्वितीय पाली में मासिक अपराध समीक्षा की बैठक आयोजित की गई।
मीटिंग में जिले के समस्त थानों की तैनाती का निरीक्षण करते हुवे थाने के अपराध, प्रतिबंधात्मक कार्यवाही, वाहन चेकिंग, वाहन नीलामी एवं अन्य कार्यवाहियों की समीक्षा करते हुए पुलिस अधीक्षक छतरपुर द्वारा समस्त अनुविभागीय पुलिस अधिकारियों एवं थाना प्रभारी को लंबित शिकायतों , लंबित गंभीर अपराधों के शीघ्रता से निकाल हेतु निर्देशित किया गया। लंबित राहत प्रकरणों में लंबित रहने के कारणों की समीक्षा करते हुए अति शीघ्र निकाल हेतु निर्देश दिए।
जिले के समस्त थाना क्षेत्र अंतर्गत निगरानी, गुंडा बदमाशों, आदतन अपराधियों की निरंतर निगरानी, क्षेत्र में शांति भंग या माहौल खराब करने वाले लोगों के विरुद्ध प्रतिबंधात्मक कार्यवाही के साथ साथ आदतन अपराधियों की जमानत निरस्तीकरण कार्यवाही हेतु भी निर्देशित किया गया। अवैध हथियार एवं मादक पदार्थ संबंधी आरोपियों के साथ-साथ विक्रय करने वाले एवं अन्य स्रोत संबंधी के विरुद्ध भी कार्यवाही हेतु निर्देश दिए गए। साथ ही बैठक में पुलिस अधीक्षक छतरपुर द्वारा जिले के सभी राजपत्रित पुलिस अधिकारियों व थाना प्रभारियों को संबंधित विभाग से समन्वय बनाकर बाढ़ प्रभावित क्षेत्रों में आवश्यक व्यवस्था हेतु निर्देशित किया गया।
पुलिस कॉन्फ्रेंस हॉल में आयोजित बैठक की तृतीय पाली में अवैध मादक पदार्थ गांजा, अफीम व ड्रग्स (औषधि का दुष्प्रयोग कर नशे हेतु प्रयोग) व अन्य मादक पदार्थ के उत्पादन, परिवहन तस्करी, संग्रह करने वालों के विरुद्ध कार्यवाही, तलाशी पंचनामा, गिरफ्तारी, जप्ती, सेंपलिंग तथा विवेचना व नष्टीकरण हेतू प्रशिक्षण का आयोजन किया गया। प्रशिक्षण में पुलिस अधीक्षक छतरपुर अगम जैन जिला अभियोजन अधिकारी श्री प्रवेश अहिरवार द्वारा मादक पदार्थ के उत्पादन, तस्करी, संग्रह, मात्र के अनुसार स्वापक औषधि व मन प्रभावी पदार्थ अधिनियम (एनडीपीएस एक्ट) संबंधित धाराओं में कार्यवाही हेतु निर्देश दिये गए।
अपराध समीक्षा बैठक में अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक विक्रम सिंह, जिला अभियोजन अधिकारी प्रवेश अहिरवार, समस्त अनुविभागीय पुलिस अधिकारी, रक्षित निरीक्षक रक्षित केंद्र छतरपुर, एवं जिले के समस्त थाना प्रभारी, चौकी प्रभारी उपस्थित रहे।